ताजा खबरराष्ट्रीय

सहारनपुर–मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे हादसा : बेकाबू ट्रक ने 6 लोगों को रौंदा, 3 की मौत; 3 की हालत गंभीर, गुस्साए लोगों ने हाईवे पर प्रदर्शन कर चक्काजाम किया

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। यहां अनियंत्रित होकर ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 6 लोगों को कुचल दिया और कई मीटर तक आसपास के लोगों को घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।

शवों को पहचान पाना मुश्किल

घटना शनिवार सुबह करीब 9:00 बजे की है। इस दौरान सहारनपुर से मुजफ्फरनगर की तरफ जा रहे बजरी से भरे ट्रक ने बेकाबू होकर बस स्टैंड पर खड़े लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में कुछ लोगों का चेहरा इस कदर खराब हो गया है कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।

गुस्साए लोगों ने सहारनपुर–मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे पर लगाया जाम

हादसे में दो मृतकों की पहचान लक्की (18) पुत्र जितेंद्र निवासी जैनपुर और नोमान (18) पुत्र नौशाद निवासी पांडोली के रूप में हुई है। दोनों 12वीं के छात्र थे। जबकि, घटना में मोंटी (19) पुत्र विनोद निवासी जैनपुर, गुलबहार (22) पुत्र गय्युर निवासी सलेमपुर, सुमित (18) पुत्र ऋषिपाल निवासी मनोहरपुर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

गुस्साए लोगों ने हाईवे पर लगाया जाम

हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर धरना प्रदर्शन कर चक्काजाम कर दिया। जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। प्रदर्शन कर रहे लोग हाईवे अथॉरिटी को बुलाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही हादसे वाली जगह पर अंडर पास या ओवरब्रिज बनाने की भी मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ें- चेन्नई में साबुन पाउडर के गोदाम में लगी भीषण आग, 100 करोड़ का सामान जलकर खाक

संबंधित खबरें...

Back to top button