ताजा खबरराष्ट्रीय

लखनऊ : BJP विधायक और लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन का निधन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक; लंबे समय से चल रहे थे बीमार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व व लखनऊ पूर्वी सीट से विधायक मंत्री आशुतोष गोपाल टंडन उर्फ गोपालजी का निधन हो गया। उन्होंने 63 साल की उम्र में लखनऊ के मेदांता अस्पताल में गुरुवार सुबह 10.30 बजे आखिरी सांस ली। आशुतोष टंडन कैंसर से पीड़ित थे। उनके फेफड़े में इन्फेक्शन था और डेंगू भी हो गया था। आशुतोष टंडन मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और लखनऊ के पूर्व सांसद दिग्गज बीजेपी नेता लालजी टंडन के बेटे थे।

रक्षामंत्री ने जताया दुख

उनके निधन पर देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं लखनऊ पूर्व के विधायक, श्री आशुतोष टंडन उर्फ़ ‘गोपालजी’ के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ। उनका राजनीतिक जीवन लखनऊ वासियों की सेवा में समर्पित था।पार्टी को मज़बूती देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। लखनऊ और प्रदेश के विकास के लिए, उनके द्वारा किए गए कार्य हमेशा याद रखे जाएंगे। दुःख की इस घड़ी में उनके शोकाकुल परिवार के प्रति मैं अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शान्ति!’

आशुतोष गोपाल टंडन के बारे में जानें-

  • योगी सरकार के पहले कार्यकाल में वे नगर विकास के कैबिनेट मंत्री और चिकित्सा शिक्षा के कैबिनेट मंत्री रहे।
  • लालजी टंडन को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का बेहद करीबी माना जाता था। वाजपेयी के बाद 2009 में भाजपा ने लालजी टंडन को लखनऊ से अपना लोकसभा उम्मीदवार बनाया था।
  • उत्तर प्रदेश में साल 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद आशुतोष गोपाल टंडन को योगी सरकार में मंत्री बनाया गया था।
  • आशुतोष टंडन को लोग ‘गोपाल जी’ टंडन के नाम से भी जानते थे।
  • वे साल 2013 में लखनऊ पूर्व सीट पर हुए उप-चुनाव में जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।
  • इससे पहले साल 2012 में हुए चुनाव में आशुतोष लखनऊ उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए थे।
  • योगी सरकार के पहले कार्यकाल में टंडन के पास शहरी विकास, रोजगार और गरीबी उन्मुलन जैसे कई बड़े मंत्रालयों की जिम्मेदारी थी। साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों में वह लखनऊ से तीसरी बार विधायक बने थे।
  • वह लखनऊ पूर्वी सीट से वर्तमान में बीजेपी विधायक थे।

ये भी पढ़ें- अयोध्या : पहली बार रामलला के ‘दरबार’ में योगी कैबिनेट की बैठक, जानें 9 नवंबर के खास मायने

संबंधित खबरें...

Back to top button