राष्ट्रीय

CM योगी के OSD की सड़क हादसे में मौत, पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो; पत्नी की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी (OSD) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुए इस हादसे में ओएसडी की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया गया है। वहीं गाड़ी चला रहे ड्राइवर की भी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के मोतीलाल सिंह OSD (जन सुनवाई अधिकारी) अपनी पत्नी के साथ स्कॉर्पियो में सवार थे और गाड़ी ड्राइवर चला रहा था। गोरखपुर से लखनऊ जाते समय रात करीब एक बजे खजौला के पास अचानक फोरलेन पर नीलगाय आ गई। जिसे बचने की कोशिश में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही मोती लाल सिंह की मौत हो गई। पत्नी और ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गए।

स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए

सीएम ने जताया दुख

ओएसडी मोतीलाल सिंह की सड़क हादसे में मौत होने पर मुख्यमंत्री ने शोक जताया है। सीएम योगी के कार्यालय द्वारा किए गए ट्वीट में बताया गया, “सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय, गोरखपुर के मोती लाल सिंह के सड़क दुर्घटना में दुखद निधन पर शोक प्रकट किया है। महाराज दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ॐ शांति!”

ये भी पढ़ें- UP BJP Chief: भूपेंद्र सिंह चौधरी बने यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, पहली बार जाट नेता को दी गई कमान

कौन थे मोती लाल सिंह

मोतीलाल सिंह गोरखपुर नगर निगम के अपर नगर आयुक्त पद कार्यरत थे। रिटायर होने के बाद मोतीलाल सिंह गोरखनाथ मंदिर से जुड़ गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें गोरखपुर कैंप कार्यालय में ओएसडी बनाया था। उनका काम गोरखनाथ मंदिर में लोगों की फरियाद सुनना था। पिछले दिनों ही उनका कार्यकाल 30 सितंबर तक बढ़ाया गया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button