अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : डोनाल्ड ट्रंप की न्यू हैम्पशायर प्राइमरी इलेक्शन में बड़ी जीत, निक्की हेली को हराया; डेमोक्रेटिक पार्टी से जीते बाइडेन

वॉशिंगटन। अमेरिका में इस साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी में उम्मीदवारी के लिए इलेक्शन चल रहे हैं। इसी कड़ी में न्यू हैम्पशायर राज्य के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत दर्ज की है। यह 2024 के रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के नामांकन की दौड़ में उनकी लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले आयोवा में हुए चुनाव में भी ट्रंप ने जीत हासिल की है।

डेमोक्रेटिक पार्टी से जीते बाइडेन

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, उन्हें 55.4% वोट मिले, जबकि भारतीय मूल की निक्की हेली को 42% वोट हासिल हुए। दूसरी तरफ डेमोक्रेटिक पार्टी से न्यू हैम्पशायर में जो बाइडेन जीत चुके हैं। उन्हें 66.8% वोट मिले। वहीं दूसरे नंबर पर रहे डीन फिलिप्स को सिर्फ 20% ही वोट मिले हैं। बता दें कि, ट्रंप राष्ट्रपति पद के चुनाव में लगातार तीसरी बार रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

प्राइमरी और कॉकस चुनाव में क्या अंतर है

रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से पहला कॉकस आयोवा राज्य में हुआ था। जिसमें ट्रंप ने एकतरफा जीत हासिल की थी। भारतीय अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी ने राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने और डोनाल्ड ट्रंप को समर्थन देने का ऐलान किया था। वहीं न्यू हैम्पशायर में प्राइमरी इलेक्शन है। प्राइमरी और कॉकस चुनाव, दोनों का मकसद राष्ट्रपति कैंडिडेट का चुनाव करना होता है। कॉकस पार्टी का कार्यक्रम होता है, जिसमें पार्टी प्रतिनिधि हाथ उठाकर या पर्ची डालकर वोटिंग कर सकते हैं। वहीं प्राइमरी इलेक्शन को राज्य सरकार कराती है, जिसमें वोटिंग होती है। जबकि कॉकस में पार्टी प्रतिनिधि हाथ उठाकर या पर्ची डालकर वोटिंग कर सकते हैं।

भारतीय अमेरिकी उद्यमी विवेक रामास्वामी। (फाइल फोटो)

डीसैंटिस, रामास्वामी दौड़ से हटे

फ्लोरिडा के गवर्नर रोनाल्ड डीसैंटिस ने रविवार को रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनने की दौड़ से हटने ऐलान कर दिया। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने की भी घोषणा की। उनके इस ऐलान के बाद भारतीय-अमेरिकी और दक्षिण कैरोलाइना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली (51) इकलौती रिपब्लिकन नेता हैं जो ट्रंप (77) के खिलाफ उम्मीदवार बनने की दौड़ में शामिल हैं। अभी तक रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने की दौड़ में ट्रंप सबसे आगे हैं और पार्टी के ज्यादातर सदस्यों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। बता दें कि, जनवरी 2017 से जनवरी 2021 तक व्हाइट हाउस में रहे ट्रंप को 2020 के चुनावों में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन से शिकस्त मिली थी।

ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : विवेक रामास्वामी ने वापस ली अपनी दावेदारी, आयोवा कॉकस में ट्रंप की जीत

संबंधित खबरें...

Back to top button