अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

PHOTOS : कैलिफोर्निया की आग में कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले जलकर खाक, लॉस एंजिलिस में कमला हैरिस का घर भी कराया गया खाली

कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के पैसिफिक पैलिसेड्स में तेज हवाओं के कारण जंगल की आग बेकाबू हो गई है, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया है। मंगलवार (7 जनवरी) को शुरू हुई इस आग ने अब तक 4,856 हेक्टेयर क्षेत्र को प्रभावित किया है। इस आग में कई घर जल गए हैं, सड़कों पर जाम लग गया है और हजारों लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग गए हैं। आग की वजह से अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

आग से लगभग 1100 इमारतें पूरी तरह जल चुकी हैं और 28,000 घरों को नुकसान हुआ है। करीब 50,000 लोगों को तुरंत अपने घर खाली करने के लिए कहा गया है, जबकि 3 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की सलाह दी गई है। कई मशहूर हस्तियों के घर भी इसकी चपेट में आए हैं। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि पूरे क्षेत्र में आपातकाल घोषित किया गया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

कई हॉलीवुड स्टार्स के घर भी जले

लॉस एंजिलिस के पॉश इलाके पैलिसेड्स में लगी आग में कई हॉलीवुड स्टार्स के घर जल गए हैं। मार्क हैमिल, पेरिस हिल्टन, जेमी ली कर्टिस, मैंडी मूर, मारिया श्राइवर, एश्टन कुचर, एडम ब्रॉडी-लीटन मेस्टर, जेम्स वुड्स और लीटन मेस्टर जैसे कई सितारे प्रभावित हुए हैं। कई सेलिब्रिटीज को अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगह पर जाना पड़ा। आग के कारण उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने के आदेश दिए गए हैं। लॉस एंजिलिस अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है, जहां 1 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं और यहां की फिल्म इंडस्ट्री की प्रसिद्धि भी हॉलीवुड नाम से है।

घटना से जुड़ी तस्वीरें…

ये भी पढ़ें- अमेरिका के 3 जंगलों में आग से भारी तबाही : 3000 एकड़ में फैली… रिहायशी इलाकों में तेजी से फैल रही, हजारों लोगों ने छोड़ा घर; कई इमारतें खाक

संबंधित खबरें...

Back to top button