
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से 20 अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। तेजाजी नगर इलाके के रहने वाले आरोपी नाना सिंह छाबड़ा पर 5000 का इनाम भी था।
आरोपी के पास से अवैध हथियार बरामद
डीसीपी अपराध क्राइम ब्रांच निमिष अग्रवाल ने बताया कि, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तेजाजी नगर इलाके के रहने वाले नाना सिंह छाबड़ा जिला खरगोन में अवैध हथियारों की तस्करी करने के लिए घूम रहा है। जिसके पास बड़ी संख्या में देसी कट्टे और पिस्टल भी मौजूद हैं। किसी अज्ञात व्यक्ति को यह सभी हथियार देने के लिए वह इंदौर आया था। वहीं क्राइम ब्रांच द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
#इंदौर : #क्राइम_ब्रांच ने अवैध #हथियार बनाने वाले आरोपी #नानक_सिंह_छाबड़ा को किया गिरफ्तार। आरोपी के पास से 14 देसी पिस्टल, 6 कट्टे के साथ दो जिंदा कारतूस और सात मैगजीन बरामद।@CP_INDORE @dcpcrimeindore @MPPoliceDeptt @CrimeIndore #CrimeBranchIndore #MPNews #PeoplesUpdate… pic.twitter.com/YzdaVPsl0p
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 3, 2023
आरोपी के पास से मैगजीन, 14 देसी कट्टे, पिस्टल व एक दो पहिया वाहन भी बरामद हुआ है। जिससे वह किसी को यह अवैध हथियार देने जा रहा था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि, यह अवैध हथियार उसने प्रदेश के किस-किस राज्य में सप्लाई किए हैं।
पुलिस कर रही खरीदारों की तलाश
आरोपी द्वारा अवैध हथियारों को राज्य के बाहर कई जगह सप्लाई किया गया है। पुलिस इस मामले में भी छानबीन कर रही है। जानकारी के मुताबिक, देखा गया है कि अमूमन इंदौर के आसपास के इलाकों से अवैध हथियार देश के कई राज्यों में सप्लाई होते हैं। पुलिस अब उन खरीदारों की भी तलाश कर रही है, जिन्होंने यह अवैध हथियार खरीदे हैं।