
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में शुक्रवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आई। वहीं, कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि ग्रामीणों का एक समूह सुबह से ही हाईवे पर एकत्र हो गया और इसे अवरुद्ध कर दिया।
पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे
पुलिस ने हस्तक्षेप किया और प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच बहुत तेज झड़प हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। प्रदर्शनकारियों ने अपने क्षेत्र में पीने के पानी की लगातार कमी को लेकर चेनबल, मिरगुंड पट्टन में श्रीनगर बारामूला नेशनल हाईवे को अवरुद्ध कर दिया।
जब प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेताओं के निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) भी घायल हो गए। भाजपा मीडिया प्रभारी कश्मीर साजिद यूसुफ शाह और सोशल मीडिया प्रभारी साहिल बशीर भट पर इलाके में प्रदर्शनकारियों ने हमला किया।
जल संकट!
चेनाबल के एक निवासी ने कहा- हम क्षेत्र में लगातार बने जल संकट के लिए राजनेताओं और सरकारी अधिकारियों दोनों से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं और आज हमारे पास हाईवे पर विरोध प्रदर्शन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। जैसे ही इलाके में तनाव बढ़ा, वरिष्ठ नागरिक और पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत करने की कोशिश की।
बारामूला के एसएसपी आमोद नागपुरे ने घटनास्थल का दौरा किया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहा कि उनकी शिकायत वास्तविक है और उनसे शांति बहाल करने की अपील की। बारामूला के उपायुक्त मिंगा शेरपा और जल शक्ति विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि क्षेत्र में पानी की आपूर्ति सुव्यवस्थित की जाएगी।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सरकारी इमारत में ग्रेनेड मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की
2 Comments