ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

100 Kg की ड्रेस पहन ट्रक से आईं उर्फी, हालत हुई खराब, यूजर्स बोले- पूरे देश का कपड़ा लपेट आईं मैडम

एंटरटेनमेंट डेस्क। उर्फी जावेद को उनके नाम से ज्यादा लोग उनके कपड़ों से जानने लगे हैं। वो जब भी घर से बाहर निकलती हैं तो उनके फैशन में एक और अध्याय जुड़ जाता है। अपने इस अदांज से कभी खूब सुर्खियां बटोरती हैं तो कभी खुद की ही ड्रेस परेशानी बन जाती है। उर्फी हर दिन कुछ नया ना करें ऐसा कैसे हो सकता है। ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला जब उर्फी 100 किलो की ड्रेस पहनकर मुंबई की सड़कों पर निकलीं। ड्रेस इतनी भारी थी कि उर्फी का चलना भी मुश्किल हो गया।

उर्फी का वायरल हो रहा अतरंगी लुक

उर्फी ने शनिवार को एक बेहद भारी गाउन में सामने आकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को नीले रंग का गाउन पहने हुए एक ट्रक से उतरते देखा गया। कई लोग उनकी मदद करके सीढ़ियों से नीचे उतारते हैं और फिर वह सामने एक स्टैंड पर वह खड़ी होती हैं। उनके लिए अकेले चल पाना काफी मुश्किल था और इसके लिए वह लोगों की मदद लेती हैं। स्टैंड पर खड़े होने के बाद उनकी टीम चारों तरफ से ड्रेस को सही करती है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ड्रेस बनाने में लगा 50 मीटर कपड़ा

पपराजी से बात करते हुए उर्फी ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘रेड कार्पेट पर कोई मुझे बुलाता नहीं है तो मैंने खुद का रेड कार्पेट क्रिएट कर लिया।’ उर्फी ने बताया कि इस पूरे आउटफिट को बनाने में दो-तीन महीने लगे और इसे 10-11 लोगों ने मिलकर बनाया है। इस आउटफिट का वजन 92 से लेकर 100 किलो तक है। साथ ही इस ड्रेस को तैयार करने में करीब 50 मीटर कपड़ा लगा है।

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, ‘मस्त जॉब है, रोज अजीब कपड़े पहन के पिक्स निकालो फिर घर जाके चिल करो।’ एक दूसरा यूजर लिखता हैं, किसने बनाया ये  मुजस्सिमा, तो किसी अन्य यूजर ने लिखा कि ‘पूरे देश के कपड़े की सिलाई करके पहन कर आई है। एक अन्य ने लिखा, ‘आज पैराशूट ही बन गई।

ये भी पढ़ें-Swatantrya Veer Savarkar : सावरकर पर फिल्म बनेगी, तो गांधीजी की सोच क्यों दिखाएंगे, पढ़िए अभिनेता संतोष ओझा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू…

संबंधित खबरें...

Back to top button