ताजा खबरराष्ट्रीय

ED की रडार पर एल्विश यादव : मनी लांड्रिंग केस में दर्ज की FIR, सांप का जहर सप्लाई करने के मामले में जांच शुरू

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के बाद अब एल्विश यादव प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रडार पर आ गए हैं। कोबरा कांड केस के बाद अब मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनका नाम सामने आया है। ईडी की लखनऊ यूनिट ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू कर दी है। सांपों के जहर खरीद फरोख्त मामले में ईडी समन भेजकर एल्विश यादव से पूछताछ कर सकती है। 2 नवंबर को नोएडा में दर्ज मामले को आधार बनाते हुए मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है।

सांप के जहर के लिए बड़े पैमाने पर होता है लेनदेन

जानकारी के मुताबिक, 3 नवंबर 2023 को नोएडा के सेक्टर-51 में रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने का मामला सामने आया था। जिसमें युट्यूबर एल्विश यादव आरोपी थे। मामले की जांच के बाद 17 मार्च 2024 को एल्विश यादव को गिरफ्तार भी किया गया। दिल्ली-एनसीआर के कई बड़े होटल व क्लब में होने वाली रेव पार्टियों में सांप के जहर की सप्लाई की जाती है। जिसका लेनदेन बड़े पैमाने पर होता है। अब ईडी पैसे के लेनदेन को लेकर जांच करेगी।

रेव पार्टी में सांप से कटवाकर होता है नशा

सांप का सिर पकड़कर अपने शरीर के इतने करीब लाते हैं, जहां से उसकी जुबान पहुंच जाए। इसके बाद उसके सिर पर हल्का सा टैप करते हैं। सांप सामने जगह पर जोर से डसता है और अपना जहर छोड़ देता है। शुरुआत में हाथ की छोटी उंगली या पैर के अंगूठे में डसवाते हैं। उसके बाद होंठ, जुबान और कान के लोब्स में भी डसवाना शुरू करते हैं। सांप का नशा करने वालों के मुताबिक 10 से 40 सेकेंड तक तेज चुभन होती है। उसके बाद बेहद सुख की अनुभूति, मसल्स में दर्द और नींद आने लगती है। कुछ लोग सांप को बोतल में बंद रखते हैं और उसके मुहाने पर उंगली या जीभ रखकर डसवाते हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अफसरों के मुताबिक, एक पाउडर होता है, जो सांप के जहर से बना होता है। इसे ड्रिंक्स के साथ मिलाकर पिया जाता है। इस पाउडर को स्नेकबाइट पाउडर कहा जाता है। इसमें भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल कोबरा के जहर का होता है।

यह है पूरा मामला

भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर गौरव गुप्ता ने इस मामले में शिकायत की थी। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने नोएडा के सेक्टर-49 इलाके में छापा मारा था। इस कार्रवाई के दौरान 5 आरोपियों को पकड़ा गया था। इनके कब्जे से नौ सांप बरामद हुए थे। इनमें पांच कोबरा, एक अजगर, दो दुमुही सांप और एक घोड़ा पछाड़ सांप मौके से बरामद किए थे। साथ ही एक डिब्बी में 20 एमएल स्नेक वेनम मिला था। इस मामले में पुलिस ने एल्विश यादव समेत 6 लोग राहुल, जयकरन, टीटूनाथ, नारायण और रविनाथ है के खिलाफ एफआइआर दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें- Elvish Yadav Arrested : सांप के जहर तस्करी मामले में यूट्यूबर एल्विश यादव गिरफ्तार, 14 दिन के लिए भेजा जेल

संबंधित खबरें...

Back to top button