टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। दोनों ने मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों के साथ गोवा में सात फेरे लिए। अब दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूरज दक्षिण भारतीय हैं, इसलिए दोनों की शादी मलयाली और बंगाली रस्मों रिवाज से हुई है।
वायरल फोटोज और वीडियोज में आप देख सकते हैं की मौनी व्हाइट कलर की साड़ी पहनी हुई हैं, जिसकी बॉर्डर रेड और गोल्डन कलर की है। मौनी ने अपने इस साउथ इंडियन ब्राइडल लुक को गोल्ड ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया है।
सूरज भी साउथ एटायर व्हाइट लुंगी और क्रीम कलर का कुर्ता पहने नजर आए। सूरज कुछ फोटोज में मौनी को मंगलसूत्र और एक दूसरे को वरमाला पहनाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
मौनी और सूरज की प्री-वेडिंग सेरेमनी भी गोवा में ही हुई हैं। उनकी हल्दी, मेहंदी और संगीत की फोटोज और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं।
मौनी जहां इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं वहीं सूरज दुबई में इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। वे कर्नाटक के रहने वाले हैं और सिविल इंजीनियर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मौनी और सूरज की शादी में 100 लोग ही शामिल हुए हैं।
‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगी मौनी
मौनी जल्द ही अयान मुखर्जी की ‘ब्रह्मास्त्र’ में दिखाई देंगी, जिसे तीन पार्ट्स में बनाया जा रहा है। फिल्म का पहला पार्ट 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाला है। मौनी के अलावा फिल्म में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी लीड रोल में दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें- भोपाल में श्वेता तिवारी के बिगड़े बोल, भगवान को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान; गृहमंत्री ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट