इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : बदमाशों ने भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर के बाहर लहराए हथियार, घटना CCTV में कैद; नशेड़ी आरोपियों पर FIR

इंदौर। शहर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा मंडल अध्यक्ष नाना टटवाड़े के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला किया और हथियार लहराकर धमकी दी। यह घटना मंगलवार को हुई, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CCTV में हथियार लहराते दिखे बदमाश

जानकारी के मुताबिक, बदमाश मंगलवार को नाना टटवाड़े के घर पहुंचे और हथियार लहराकर धमकी दी। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों को हथियार लहराते हुए देखा जा सकता है। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने नाना टटवाड़े के परिवार को धमकी दी और कहा कि वे उन्हें जान से मार देंगे। परिवार के सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। विधानसभा क्षेत्र 5 के मंडल अध्यक्ष नाना टटवाड़े भाजपा विधायक महेन्द्र हार्डिया के करीबी हैं।

देखें वीडियो…

पुलिस ने अलग-अलग मामलों में की FIR

तुकोगंज पुलिस ने इस मामले में आरोपियों पर दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गई हैं। पहला मामला राखी मुराडिया की शिकायत पर दर्ज किया गया, जिसमें आरोप लगाया गया कि मोहित जिनवाल और उसके साथी चाकू लेकर आए और घर के बाहर खड़े होकर अपशब्द बोले। उन्होंने राखी के पिता महेंद्र को धमकी दी कि अगर वह बाहर निकले तो जान से मार देंगे। इस धमकी के बाद महेंद्र घर से बाहर नहीं निकले और उनकी बेटी राखी ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

दूसरी FIR नाना टटवाड़े की पत्नी पूनम टटवाड़े की शिकायत पर दर्ज की गई। पूनम ने बताया कि शाम के समय मोहित जिनवाल, उमेश जिनवाल उर्फ टक और एक अन्य व्यक्ति एक्टिवा से उनके घर पहुंचे और गालियां दीं। उन्होंने नाना के नाम से अपशब्द कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।

ये भी पढ़ें-  गुना में हादसा : तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी, युवक की मौत; कार के परखच्चे उड़े

संबंधित खबरें...

Back to top button