अन्यखबरें ज़रा हटकेताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

टाइगर-3 के शो में पटाखे फोड़ने के बाद सलमान का फैंस को संदेश, खुद के साथ दूसरों की जिंदगी खतरे में न डालें, भारत में पहले दिन कमाए 44 करोड़

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म टाइगर-3 दीपावली पर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। सलमान के फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। दिवाली के मौके पर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई को एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें टाइगर-3 की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में आतिशबाजी करते हुए रॉकेट चलाए गए और पटाखे फोड़े गए। अब इस पर सलमान का रिएक्शन सामने आया है…

नाराज हुए भाईजान

सलमान की इस फिल्म ने पहले दिन बेहतरीन ओपनिंग की है। डिस्ट्रीब्यूटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक टाइगर-3 का पहले दिन का कलेक्शन 44 करोड़ से ज्यादा का रहा है। अगर ओवरसीज मार्केट को जोड़ लिया जाए तो टोटल कलेक्शन 91 करोड़ से ज्यादा का है। हालांकि एक तथ्य यह भी है कि टाइगर-3 को कई विदेशी थिएटर में 12 के बजाय 11 नवंबर को ही रिलीज किया गया था। ऐसे में विदेश से कमाई का जो आंकड़ा आया है, वह दो दिनों का है। हालांकि, सलमान खान ने थिएटर में पटाखे चलाने की घटना को लेकर अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर फैंस के लिए एक संदेश दिया है। एक्टर ने लिखा कि, “मैं टाइगर-3  के शो में सिनेमाघरों के अंदर आतिशबाजी के बारे में सुन रहा हूं…ये बहुत ख़तरनाक है..प्लीज खुद को और दूसरों को जोखिम में डाले बिना फिल्म का आनंद लें और सुरक्षित रहें।”

पुलिस ने दर्ज किया मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हो वीडियो महाराष्ट्र के मालेगांव का बताया जा रहा है। यहां के एक थिएटर में रात को टाइगर-3 के शो के दौरान ही फैंस ने आतिशबाजी शुरू कर दी थी। ये पूरी तरह से हाउसफुल शो था। इस वीडियो को लेकर अब बवाल मच गया है। वीडियो वायरल होने के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि टाइगर सीक्वल की इस पिक्चर में सलमान के साथ कटरीना और इमरान हाशमी भी अहम किरदार में हैं।

ये भी पढ़ें – भांजी अलीजेह ने खोली सलमान खान की पोल, बोलीं- वह घर में भी पजामा पहनकर ही बैठे रहते हैं, जानें किसिंग सीन पर क्या कहा…

संबंधित खबरें...

Back to top button