इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : किराए पर गाड़ी लेकर बेचने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, अमेजॉन से मंगाते थे ब्लैंक चिप कार्ड; जानें पूरा मामला

हेमंत नागले, इंदौर। किराए पर गाड़ी लेकर शहर के बाहर बेचने वाले गिरोह के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब तक इस गिरोह के 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस द्वारा प्रदेश के सभी जिलों से गाड़ियों को रिकवर किया जा रहा है। आरोपी गाड़ियों को किराए पर लेकर उनके फर्जी रजिस्ट्रेशन और गाड़ी मालिक के आधार कार्ड बनाकर उसे बेच दिया करते थे।

दोनों आरोपियों की हुई पहचान

विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के मुताबिक, कई फरियादियों ने थाने आकर शिकायत की थी की कुथ आरोपी किराए पर गाड़ी लेकर शहर के बाहर जाकर उन्हें बेच रहे हैं। जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 7 आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की पहचान सैयद सैफ निवासी भोपाल और आशुतोष मिश्रा निवासी पिपरिया सागर के रूप में हुई है। दोनों के पास से एक गाड़ी बरामद हुई है। जिसे पुलिस द्वारा भोपाल से हिरासत में लेकर इंदौर लाया गया। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं।

अमेजॉन से मंगाते थे ब्लैंक चिप कार्ड

आरोपियों ने बताया कि, वह गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड बनाने के लिए अमेजॉन वेबसाइट के माध्यम से ब्लैंक चिप कार्ड मंगाते थे और उसे प्रिंट करवाके गाड़ी का असली कार्ड जैसे हूबहू रजिस्ट्रेशन कार्ड बना लेते थे। गाड़ी को बेचने के लिए आधार कार्ड की जो जरूरत होती थी उसे भी वह प्रिंटर के माध्यम से फोटो एडिट करके बना लेते थे। वहीं आरोपी के पास से प्रिंटर और अन्य सामग्री जब्त की जानी है।

अब तक डेढ़ करोड़ की गाड़ी जब्त

पुलिस ने अब तक डेढ़ करोड़ की चोरी की गई गाड़ियां जब्त कर ली हैं। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है और पुलिस को यह भी आशंका है कि इस गिरोह में और भी गाड़ियां शहर से बाहर गई हुई हैं। जिनकी खोज जारी है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के मुताबिक, इंदौर में कुछ फरियादियों ने यह शिकायत की थी कि विजय नगर इलाके से लग्जरी गाड़ियों को प्रतिदिन 2500 रुपए के हिसाब से सेल्फ ड्राइव के लिए किराए पर लिया जा रहा था। उन गाड़ियों के जीपीएस सिस्टम को भी आरोपियों द्वारा डिसेबल कर दिया जाता था। आरोपी ऐसी गाड़ियों को ढूंढते थे, जिन्हें शहर के बाहर ले जाया जा सके और आसानी से वह बिक सके। गिरफ्तार हुए पांच आरोपी फैजान, शुभम राय, मोहसिन व अभिषेक और अंशुल है। आरोपियों के पास से अबतक 12 लग्जरी गाड़ियां बरामद हुई हैं। वहीं, अन्य गाड़ियों की पुलिस तलाश कर रही है। जो भोपाल के आसपास के इलाकों में आरोपियों द्वारा बेचना बताया जा रहा है।

इंदौर और ग्वालियर में गिरोह सक्रिय

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, विजय नगर पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी कि किराए पर गाड़ी लेकर फरार होने वाला एक गिरोह शहर में सक्रिय है। जो कि इंदौर और ग्वालियर में सेल्फ ड्राइव के बहाने गाड़ियां किराए से लेते हैं। एक दिन का किराया देकर गाड़ियों को किराए से लेते हैं और उसे दूसरे शहर जाकर बेच देते हैं। पुलिस द्वारा इंदौर विजय नगर थाने के जवानों की एक टीम गठित की गई। जिसमें एसआई देवेंद्र सेंगर, राधे राठौर, जितेंद्र राजपूत, सर्वेश व धर्मेंद्र शर्मा द्वारा इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया गया है।

ये भी पढ़ें- इंदौर : किराए पर गाड़ी लेकर फरार होने वाले गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी ने कंट्रोल रूम को दी सूचना- जिस गाड़ी को ढूंढ रहें है वह भोपाल में है

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button