ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान में डंपर से कुचलकर दो भाइयों सहित 5 की हत्या : विवाद के बाद पुलिस स्टेशन जा रहे थे सभी, आरोपी फरार; 6 थानों का पुलिस जाब्ता तैनात

झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में आपसी झगड़े के बाद दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों को डंपर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया गया। जानकारी के अनुसार पगरिया थाना क्षेत्र के विनायका फंटे गांव में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। एक पक्ष के लोग रिपोर्ट दर्ज कराने बाइक से पुलिस स्टेशन निकले थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर डंपर चढ़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पगरिया सहित 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं हत्या के बाद से फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित की गईं हैं।

शराब पार्टी में हुआ था झगड़ा

पुलिस के अनुसार, पगारिया थाना क्षेत्र के ग्राम विनायका में बीती रात को करीब 12:10 बजे शराब पार्टी के दौरान गोवर्धनसिंह ,धीरसिंह, भारतसिंह, तूफान सिंह सोंधिया राजपूत निवासी विनायका, बालूसिंह पुत्र शिव सिंह निवासी हरनावदा का झगड़ा रणजीत सिंह व डूंगरसिंह निवासी विनायका थाना पगारिया से हुआ था। झगड़ा काफी बढ़ जाने के बाद एक पक्ष के पांच लोग दो बाइक पर सवार होकर इस संबंध में केस दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने जा रहे थे। उसी दौरान दूसरे पक्ष के दो लोग डंपर लेकर उनके पीछे गए और पांचों को कुचल दिया।

आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित

जानकारी के मुताबिक, गोवर्धन सिंह, धीरज सिंह, भरत सिंह, तूफान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बालूसिंह को गंभीर हालत में आवर हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि, मरने वाले तीन लोग एक ही परिवार के हैं। हत्याकांड के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। इसी को देखते हुए एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा, सीओ सीओ भवानीमंडी के साथ थाना अधिकारी थाना पगारिया, डग, गंगाधर, उन्हेल, रायपुर, मिश्रौली, व पुलिस लाइन का जाब्ता मौजूद है। एडिशनल एसपी चिरंजीलाल ने बताया कि हत्या के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। इन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।

ये भी पढ़ें- ISIS में शामिल होने निकला IIT-गुवाहाटी का स्टूडेंट : पुलिस ने किया गिरफ्तार, कमरे से मिली आतंकी संगठन से जुड़ी चीजें

संबंधित खबरें...

Back to top button