ताजा खबरराष्ट्रीय

UP News : उन्नाव में झोपड़ी पर बेकाबू होकर ट्रक पलटा, महिला और उसके दो बेटों की मौत

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सड़क हादसा हो गया। बेहटा मुजावर क्षेत्र में चावल से लदा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया। इस हादसे में महिला और उसके दो बेटों की मौत हो गई। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

बांगरमऊ-संडीला मार्ग पर हुआ हादसा

पुलिस के अनुसार, बांगरमऊ-संडीला मार्ग पर बेहटा मुजावर क्षेत्र में यह हादसा हुआ। बांगरमऊ की ओर से आ रहा चावल से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक झोपड़ी पर पलट गया। इस हादसे में झोपड़ी में सो रही सरला (35), उसके बेटे करण (15) और विक्की (13) ट्रक के नीचे दब गए। पुलिस ने तीनों को बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

ट्रक चालक मौके से फरार

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया, फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- Hathras Stampede : भोले बाबा के 6 सेवादार गिरफ्तार, इनमें 2 महिलाएं, मुख्य आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित

संबंधित खबरें...

Back to top button