ताजा खबरराष्ट्रीय

यूपी : बांदा में किन्नर गैंग के निशाने पर बेरोजगार, जबदस्ती पकड़कर कर रहे ऑपरेशन, मचा हड़कंप

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में किन्नर गैंग द्वारा गरीब तबके के युवाओं को फँसाकर कानपुर ले जाकर जबरन ऑपरेशन करवाने और उन्हें किन्नर बनाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस गैंग ने अब तक लगभग एक दर्जन युवाओं को अपना शिकार बनाया है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में लगी हुई है।

पैसे का लालच देता था गैंग

यह घटना अतर्रा थाना क्षेत्र में उजागर हुई, जहां पीड़ितों ने पुलिस के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की। पीड़ितों में से खुशबू उर्फ शिवकांत और शिवम ने बताया कि कैसे किन्नर गैंग ने उन्हें पैसे का लालच देकर अपने जाल में फँसा लिया। इन युवाओं को कानपुर ले जाकर गंगा हॉस्पिटल और स्वाति हॉस्पिटल में जबरन ऑपरेशन करवाकर लिंग परिवर्तन कर दिया गया। जब ये युवा इसका विरोध करने लगे, तो गैंग के सदस्यों ने उन पर मारपीट की।

कानपुर में गैंग का नेटवर्क

जांच के दौरान पता चला कि कैटरीना और मधु नामक दो प्रमुख किन्नर गैंग कानपुर के गंगा हॉस्पिटल और स्वाति हॉस्पिटल में अपने ऑपरेशन करवाने का प्रबंध करते हैं। इन अस्पतालों में पीयूष द्विवेदी नामक एक एजेंट भी कार्यरत है, जो ऑपरेशन और हार्मोन चेंजिंग दवाइयों की व्यवस्था करता है। इसके अलावा, अतर्रा थाने में भी गैंग के सदस्यों की सेटिंग है, जहां पहले भी कई शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिन्हें दबा दिया गया था।

आर्थिक तंगी के कारण बनते थे गैंग का हिस्सा

नौशाद अली उर्फ जाह्नवी ने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि वे बिसंडा की रहने वाली हैं और संगीत में रुचि रखती थीं। आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने गैंग के प्रस्ताव को मान लिया, जिससे उनका जीवन बदलकर किन्नर बन गया। यह घटना 2015 की है और तब से वे गैंग के नियंत्रण में हैं।

मामले में जुटी पुलिस

इस मामले के सामने आने के बाद अतर्रा क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामला की जांच प्रारंभ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तत्परता से गैंग के सदस्यों को पकड़ने में जुटी हुई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्राधिकारी ने यह भी कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें- Pakistani Grooming Gang : क्या है ‘पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग’, जिस पर एलन मस्क के ट्वीट से UK की राजनीति में मची हलचल, टेस्ला फाउंडर ने की स्टार्मर के इस्तीफे की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button