राष्ट्रीय

UP: सड़क हादसे में 6 कांवड़ियों की मौत के बाद एक्शन, हटाए गए हाथरस के एसपी

उत्तर प्रदेश के हाथरस में छह कांवड़ियों की मौत के बाद योगी सरकार ने इस मामले में एक्शन लिया है। सरकार ने इस मामले में एक्शन लेते हुए हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास वैद्य को हटा दिया है। उनका तबादला कर उन्हें सेनानायक, मिर्जापुर के पद पर भेजा गया है। उनकी जगह देवेश कुमार पांडेय की तैनाती हुई है।

तबादले का आदेश जारी

यूपी सरकार ने हाथरस के पुलिस अधीक्षक विकास वैद्य को मिर्जापुर भेज दिया है। विकास वैद्य को 39वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक पद पर तैनाती दी गई है। विकास वैद्य की जगह देवेश कुमार पाण्डेय को हाथरस का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। देवेश कुमार पाण्डेय फिलहाल 39वीं वाहिनी पीएसी मिर्जापुर के सेनानायक पद पर तैनात हैं। शासन की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक, कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने तबादले का आदेश जारी कर दिया है।

कैसे हुआ हादसा?

गौरतलब है कि हाथरस में शुक्रवार को आगरा हाईवे पर सादाबाद के पास गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर लौट रहे सात कांवड़ियों को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने रौंद दिया था। हादसे में छह कांवड़ियों की मौत हो गई थी, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने करीब 22 किलोमीटर पीछा कर डंपर चालक प्रवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चालक फिरोजाबाद जिले का निवासी है जबकि डंपर ग्वालियर की ठाकुर ट्रांसपोर्ट कंपनी का है। हादसे का कारण चालक को नींद की झपकी व सामने से आ रहे वाहन की हेड लाइट आंखों पर पडना बताया गया है।

ये भी पढ़ें- यूपी के हाथरस में दर्दनाक हादसा: हरिद्वार से गंगाजल लेकर ग्वालियर जा रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 की मौत

ग्वालियर जिले के उटीला थाना क्षेत्र के गांव बाहजी खुर्द से 21 कांवडिये 15 जुलाई को गंगाजल लेने हरिद्वार गए थे। 19 जुलाई को सात कांवड़ भरकर लौट रहे थे। उसी दौरान हादसा हो गया। डीएम रमेश रंजन ने मृतकों के आश्रितों को एक-एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें- हाथरस हादसा अपडेट : UP से ग्वालियर लाए गए कांवड़ियों के शव… ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, CM ने जताया दुख

सावन के महीने में चलती हैं कांवड़ यात्राएं

बता दें कि, इस समय सावन का महीना चल रहा है। इस माह में कांवड़ यात्राएं चलती हैं। उत्तर प्रदेश के सभी गंगा घाटों से कांवड़िया गंगा नदी का पवित्र गंगाजल लेकर अपने-अपने स्थानों के शिवालयों पर जाते हैं। मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के आदेश पुलिस प्रशासन को दे रखे हैं।

ये भी पढ़ें- Kanwar Yatra 2022: आज से कांवड़ यात्रा शुरू, 400 CCTV कैमरे… 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात; कांवड़ियों की वेशभूषा में करेंगे ड्यूटी

संबंधित खबरें...

Back to top button