इंदौरमध्य प्रदेश

बुरहानपुर में सड़क हादसा : इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर ऑटो को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 छात्राओं समेत ड्राइवर की मौत

बुरहानपुर जिले के इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। विवेकानंद कॉलेज के पास छात्र-छात्राओं से भरे ऑटो को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मारी दी।

हादसे में ऑटो चालक और 2 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिनमें 3 छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक और घायल छात्र-छात्राएं विवेकानंद कॉलेज के बताए गए हैं।

ऑटो से कॉलेज जा रहे थे विद्यार्थी

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए कॉलेज की बसों का अधिग्रहण कर लिया गया था। इसके चलते विद्यार्थी ऑटो से कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान ऑटो को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद शाहपुर क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। हादसा होने के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस पहुंची अस्पताल

घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस अस्पताल पहुंची और घायलों के स्वास्थ्य लाभ की जानकारी ली। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए।

हादसे में इनकी हुई मौत

हादसे में ऑटो चालक दिनेश पिता अर्जुन महाजन 40 साल निवासी बंभाड़ा, छात्रा पूजा(19 साल) निवासी बंभाड़ा शाहपुर, और विद्या(19 साल) पिता तुकाराम बारी निवासी बंभाड़ा थाना शाहपुर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिन्हें बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

सीएम ने दी श्रद्धांजलि

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने कहा, बुरहानपुर में सड़क दुर्घटना में अनमोल जिंदगियों के असमय काल कवलित होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। विनम्र श्रद्धांजलि! बुरहानपुर में सड़क दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के परिवार स्वयं को अकेला ना समझे। हम सब शोकाकुल परिवार के साथ हैं। मृतकों के परिवारों को राज्य सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के साथ घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढ़ें: MP के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, भोपाल के कई क्षेत्रों में आज नहीं होगी पानी की सप्लाई; ये इलाके होंगे प्रभावित

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button