राष्ट्रीय

Punjab Free Electricity: पंजाब में 300 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को मंजूरी, एक यूनिट ज्यादा हुई तो पूरा बिल चुकाना पड़ेगा

पंजाब की भगवंत मान सरकार ने बिजली को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार हर बिल पर 600 यूनिट बिजली मुफ्त देगी। इसके ऊपर शर्तों के हिसाब से छूट मिलेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया था। जिसे एक जुलाई से लागू किया जा चुका है।

सीएम मान ने कहा- हम जो कहते हैं, वो करते हैं…

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया कि ‘पंजाब की जनता को हमने एक बड़ी गारंटी दी थी कि सरकार बनते ही हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देंगे। सरकार के इस फैसले पर आज कैबिनेट की मुहर लग गई है। अब हर बिल पर 600 यूनिट बिजली माफ होगी। हम पंजाब की जनता से किए सभी वादों को पूरा करेंगे। हम जो कहते हैं, वो करते हैं।’ बता दें कि, पंजाब में बिल 2 महीने बाद बनता है, इसलिए एक बिल में 2 महीने के हिसाब से 600 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।

दिल्ली से फ्री बिजली की शुरुआत

दिल्ली की ‘आप’ नित केजरीवाल सरकार लोगों को 200 यूनिट फ्री बिजली देती है। जबकि राजधानी के लोगों को 400 यूनिट तक आधे दाम की छूट दी जाती है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में कई सालों से सरकार है जहां फ्री बिजली योजना काफी चर्चा में रहती है।

मुफ्त बिजली के लिए यह शर्तें

  • जनरल कैटेगरी को 2 महीने में 600 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। अगर एक यूनिट ज्यादा हुआ तो पूरा बिल चुकाना पड़ेगा।
  • 1 किलोवाट कनेक्शन तक SC कैटेगरी को 600 यूनिट पूरी तरह मुफ्त रहेगी। वह ज्यादा खर्च करेंगे तो उन्हें उसी अतिरिक्त यूनिट का बिल चुकाना होगा।
  • 1 किलोवाट से ज्यादा कनेक्शन वाले SC कैटेगरी को 600 यूनिट से ज्यादा खर्च होने पर पूरा बिल चुकाना होगा।
    अगर इनकम टैक्स भरते हैं और 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च हुई तो पूरा बिल चुकाना होगा।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button