
ग्वालियर। कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने ग्वालियर खेल महोत्सव का शुभारंभ किया। ये आयोजन सांसद विवेक शेजवलकर की अध्यक्षता में हुआ है। ग्वालियर में एक बार फिर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने क्रिकेट पिच पर अपने हाथ अजमाए हैं।
खेल शुभारंभ समारोह में वे खुद को क्रिकेट खेलने से नहीं रोक पाए। हाथ में बैट थामकर क्रिकेट पिच पर उतर गए, फिर क्या था चौके पर चौके जमाते चले गए। इसके बाद कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में सिंधिया ने खिलाड़ियों से परिचय लिया।
नए खेल नवरत्न उभरकर निकलेंगे : सिंधिया
ग्वालियर खेल महोत्सव के मौके पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि आज हमारा देश खेल के क्षेत्र में असीम क्षमताओं वाला देश है। प्रधानमंत्री मोदी जी की भी यही सोच है। इसी सोच के साथ भारत सरकार के मार्गदर्शन में हमने खेल महोत्सव का आयोजन किया है।
इस खेल महोत्सव में विभिन्न तरह के खेल शहर के चार मैदानों पर खेले जाएंगे। इससे कबड्डी वॉलीबॉल, वॉस्केट बॉल, क्रिकेट खोला जाएगा। हमारी विचारधारा है कि इससे युवाओं में एक नई स्फूर्ति आएगी और नए खेल नवरत्न उभरकर निकलेंगे। वहीं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि खेल महोत्सव युवा खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा के लिए एक मंच देगा। यहां से नई युवा प्रतिभाएं उभरेंगी।
#ग्वालियर : रूप सिंह स्टेडियम में खेल महोत्सव का शुभारंभ। केंद्रीय मंत्री #ज्योतिरादित्य_सिंधिया ने खेला #क्रिकेट।#MPNews #PeoplesUpdate @JM_Scindia @MP_DSYW
@dsywmpofficial @IndiaSports pic.twitter.com/RiZwQyH43m— Peoples Samachar (@psamachar1) January 8, 2023
केंद्रीय मंत्री के चौकों ने जीता समर्थकों का मन
दरअसल, ग्वालियर खेल महोत्सव के शुभारंभ के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को क्रिकेट खेलने से नहीं रोक पाए। जब भी वह कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पहुंचते हैं तो उनका क्रिकेट को लेकर उत्साह और प्रेम देखते ही बना रहा था। जब युवा गेंदबाजों ने 10 गेंद फेंकी इनमें से 4 गेंद को उन्होंने फ्लिक, पुल व कवर ड्राइव लगाकर चौकों में तब्दील कर दिया। तीन गेंद उनको बीट करते हुए निकल गईं, लेकिन शेष 3 गेंद को वह संभलकर खेला और अपने समर्थकों का मन भी जीत लिया।
सिंधिया का दिखा अलग अंदाज
इधर, ग्वालियर व्यापार मेले में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अलग ही अंदाज देखने को मिला। सिंधिया कार्यक्रम में शामिल होने के बाद व्यापार मेले में पैदल पहुंचे और इंदौर की फेमस डिश गराडू (Famous Dish Garadu) को दुकान पर तला, तो कही रिंग को निशाने पर लगाते नजर आए। मेला घूमने के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मेला के फूड कॉर्नर पर पहुंचे। यहां उन्होंने पॉपकॉर्न देखकर बोला यह खाएंगे। इसके बाद पॉपकॉर्न लिए और उसका स्वाद भी चखा।
पत्थरों के सैंपल का किया निरीक्षण
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। समीक्षा बैठक से पहले ग्वालियर महाराज बाड़ा पर स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे पेडस्ट्रीयन जोन कार्य की डिजाइन व यहां लगाए जाने वाले पत्थरों के सैंपल का किया निरीक्षण।