जबलपुरमध्य प्रदेश

जीजा-साले को लूटने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

जबलपुर। थाना मझौली में दिनांक 10 नवंबर की रात हुई लूट की घटना की रिपोर्ट दर्शन पटेल (31) निवासी ग्राम टीला ने दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि दर्शन पटेल अपने जीजा जमुना प्रसाद के साथ बाइक से ग्राम ढौड़ा जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात कार सवार 4 लोगों ने उनके साथ लूट की थी। थाना मझौली पुलिस ने लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से एक कार, बाइक सहित बुलेट बाइक, 53 हजार रुपए नगदी एवं 3 मोबाइल जब्त किए हैं।

पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकारा

मझौली थाना प्रभारी सज्जन सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा जब्त कार में मिले कागजात के अनुसार प्रवीण लोधी निवासी बक्सवाही के संबंध में पतासाजी की तो ज्ञात हुआ कि बक्सवाही का प्रवीण लोधी थाना कटंगी का निगरानी बदमाश है। प्रवीण लोधी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो लोधी ने अपने साथी खूब सिंह, भगवान सिंह एवं हरि सिंह के साथ मिलकर लूट करना स्वीकार किया। उसने बताया कि 10 नवंबर की रात्रि में कार में वह एवं खूब सिंह, भगवान सिंह तथा बाइक में हरि सिंह ने घूमते समय बाइक में 2 लोगों को जाते हुए देखकर रास्ते में रोककर नगदी एवं मोबाइल छीन लिए थे। साथ ही बाइक क्रमांक एमपी 38 एमजी 7523 को माह अगस्त 2121 में दमोह से तथा बुलेट बाइक 1 माह पूर्व बहोरीबंद कटनी से चुराना स्वीकार किया।

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी

आरोपी खूब सिंह लोधी एवं भगवान सिंह लोधी को सरगर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास नगदी 53 हजार रुपए, 3 मोबाइल, 1 बाइक क्रमांक एमपी 34 एमजी 7523 जो कि दमोह से चोरी की गई थी एवं चुराई हुई 1 बुलेट क्रमांक एमपी 21 एमएन 5979 जब्त करते हुए तीनों आरोपियों किया गया है। फरार आरोपी हरि सिंह की तलाश जारी है।

जबलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button