जबलपुरताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

People’s Impact : शराब के नशे में चूर बाइक पर स्टंट करने वाले CMHO का हुआ तबादला

भोपाल। उमरिया जिले के CMHO के खिलाफ मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। CMHO डॉ. आरके मेहरा का सड़क पर शराब पीकर बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। Peoplesupdate.com के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसका वीडियो प्रसारित किया था। इसके बाद शराबी सीएमएचओ डॉ. आरके मेहरा का स्वास्थ्य विभाग ने हटा दिया है।

उन्हें आगामी आदेश तक क्षेत्रीय कार्यालय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं रीवा संभाग में पदस्थ किया है। साथ ही उनकी जगह पर उमरिया के जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. शिव ब्योहार चौधरी को तत्काल प्रभाव से उमरिया सीएमएचओ के पद पदस्थ किया है।

नशे में चूर CMHO सड़क पर गिरे

दरअसल, डॉ. आरके मेहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ था। इसको पीपुल्स अपडेट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शीर्षक ”उमरिया – जिले के CMHO डॉ. आरके मेहरा का सड़क पर शराब पी कर बाइक से स्टंट करते हुए वीडियो हुआ वायरल, नशे में चूर CMHO को रोककर जब सवाल किया तो रोड पर ही गिर पड़े डॉ मेहरा, देखें वायरल हो रहा ये VIDEO‘ के साथ चलाया था।


इसके वीडियो में CMHO शराब के नशे में धुत हैं और अर्धनग्न अवस्था में दो लोगों को बैठाकर तेज रफ्तार में बाइक चला रहे थे। वह शराब के नशे में बाइक राइड करते हुए स्टंट भी कर रहे थे। इस दौरान इस घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर रहे शख्स ने जब नशे में चूर CMHO को रोककर सवाल किया तो बाइक से रोड पर ही गिर पड़े।

संबंधित खबरें...

Back to top button