जबलपुरमध्य प्रदेश

डिंडौरी के शहपुरा पहुंचीं उमा भारती, शराब दुकान को लेकर जताया विरोध, बोलीं- MP में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार

मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाली बीजेपी की दिग्गज नेता एवं पूर्व सीएम उमा भारती शुक्रवार को डिंडौरी पहुंचीं। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने शहपुरा नगर में शराब दुकान को लेकर विरोध जताया। साथ ही उन्होंने स्कूल और सरकारी दफ्तर के सामने शराब दुकान खोलने पर भी सवाल उठाए। उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिर भाजपा की सरकार बनेगी।

सारे नियमों का उल्लंघन हैं ये दुकान : उमा भारती

शहपुरा में शराब दुकान के सामने खड़े होकर पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि सामने तिरंगा फहरा रहा है। तिरंगा 100 मीटर की भी दूरी पर नहीं है और स्कूल 50 मीटर की भी दूरी पर नहीं है। यहां पर कम्पोजिट शराब दुकान हैं यानि देशी भी जमकर पियो और विदेशी भी जमकर पियो…। उमा भारती ने कहा कि सीएम ने भी इसे बंद करने के निर्देश दिए थे। चेतावनी देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि ये दुकान सारे नियमों का उल्लंघन हैं। ये दुकान बंद हो जानी चाहिए, नहीं तो मैं स्वयं यहां आ जाऊंगी। ये बात में मुख्यमंत्री और राज्य शासन तक पहुंचनी चाहिए।

शराब दुकान होना हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है : उमा भारती

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मैं आज यहां से निकाल रही हूं। अमरकंटक में मेरा एक महीने का प्रवास रहा। मुझे ये जानकर बहुत दुख हुआ कि यहां बीच बाजार में एक शराब की दुकान हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि ये शराब दुकान सारे नियमों का उल्लंघन हैं। नर्मदा के किनारे के किसी कस्बे में इस तरह से शराब दुकान होना हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है। सीएम के निर्देशों का भी उल्लंघन हुआ है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया : उमा भारती

मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर उमा भारती ने कहा कि फिर भाजपा की सरकार बनेगी। गुजरात जैसा मध्य प्रदेश में भी रिकॉर्ड बनेगा और लंबे समय तक बीजेपी की सरकार चलेगी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सफाया हो गया है। दिग्विजय सिंह के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि वे बाहर निकले हैं तो वोट कम हो जाते हैं। वहीं राहुल लोधी के निर्वाचन शून्य होने पर उमा भारती ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्णय का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मामला न्याय के अधीन है सभी को पालन करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: छिंदवाड़ा में शराब दुकान पर भगवा झंडा लगा देख भड़कीं उमा भारती, काफिला रुकवाकर उतरवाया ध्वज

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button