ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो महीने पहले हुई थी शादी, पति पर प्रताड़ना के आरोप

भोपाल। राजधानी भोपाल के छोला इलाके से एक खुदकुशी का मामला सामने आया है। यहां दो महीने पहले ब्याही गई एक नवविवाहिता ने अपने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के परिजनों ने उसके पति पर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सम्मेलन में हुई थी शादी

दरअसल, ये घटना छोला इलाके के कैंची छोला क्षेत्र की है, जहां भारती कुचबंदिया (23) पत्नी विशाल कुचबंदिया ने अपने घर के कमरे में दुपट्टे से फंदा बनाकर जान दे दी। मृतका के परिजनों के मुताबिक, उसकी शादी इसी साल 3 फरवरी को सम्मेलन में हुई थी। लेकिन शादी के कुछ ही समय बाद से उसका वैवाहिक जीवन तनावपूर्ण हो गया था। मृतका के भाई राहुल कुचबंदिया ने बताया कि उसकी बहन को लगातार पति द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उसका पति विशाल न सिर्फ उसे मारता-पीटता था, बल्कि कई-कई दिनों तक घर से गायब रहता था।

भाई ने कहा – दूसरी महिला से थे संबंध

राहुल का दावा है कि विशाल का किसी अन्य महिला से भी संबंध था और वह भारती को अपनाने को तैयार नहीं था। राहुल ने बताया कि मंगलवार को वे अपनी बहन के ससुराल गए थे, जहां विशाल और भारती के बीच फिर से विवाद हुआ। इसके बाद वे भारती को अपने साथ मायके ले आए। रात में जब घर पर मां किसी काम से बाहर गई थी और भारती अकेली थी, तब उसने आत्मघाती कदम उठाया।

पति से फोन पर हुआ था झगड़ा

परिजनों के अनुसार, आत्महत्या से ठीक पहले भारती की अपने पति विशाल से फोन पर बहस हुई थी। घर में मौजूद एक भतीजी ने दोनों के बीच हो रही कहासुनी सुनी थी। कुछ देर बाद जब वह कमरे में पहुंची तो भारती को फंदे से लटका पाया। परिजनों ने तत्काल आसपास के लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही छोला मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी टीआई सुरेशचंद्र नागर ने बताया कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या का मामला दर्ज कर मर्ग कायम किया गया है। मृतका के परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और पति विशाल से भी पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें- अमित शाह का भतीजा बनकर की 3.90 करोड़ रुपए की ठगी, अब आरोपी को नहीं मिल रही कोर्ट से राहत

संबंधित खबरें...

Back to top button