इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन में 2 बसों की आमने-सामने भिड़ंत; बस ड्राइवर की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल

उज्जैन में दो बसों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला में भर्ती करवाया।

ये भी पढ़ें: सिंगरौली में अनियंत्रित होकर पलटी बस: 3 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

अंधे मोड़ पर दोनों बसें टक्करा गई

जानकारी के अनुसार, भाटी बस सर्विस की बस बुधवार दोपहर करीब 3.30 बजे बड़नगर से सवारी लेकर उज्जैन आ रही थी। वहीं नीमच की गुर्जर बस मंदसौर जा रही थी। मुल्लापूरा के नजदीक भूखी माता मंदिर के अंधे मोड़ पर दोनों बसों में आमने -सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण हुआ कि भाटी बस के ड्राइवर सुभाष पिता रामचंद्र (45)निवासी बड़नगर की मौके पर ही मौत हो गई। गुर्जर बस का ड्राइवर वीरेंद्र पिता भारत सिंह (40) गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बसों में सवार 20 ज्यादा यात्री घायल हो गए।

ये भी पढ़ें: जबलपुर में टला बड़ा हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 मकानों और बाउंड्रीवॉल को तोड़ा, ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर

दोनों बसों को क्रेन से हाटाया

हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला, महाकाल टीआई मुनेंद्र गौतम बल के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं एंबुलेंस 108 से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं घटनास्थल पर क्रेन से बसों को रास्ते से हटवाया गया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button