
मंगलवार को ईद जुलूस के दौरान जबलपुर में कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पटाखे चला दिए। पुलिस ने असामाजिक तत्वों को खदेड़ा तो जमकर पत्थरबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जमकर आंसू गैस के गोले दागे और पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया और कुछ ही देर में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। मामला मछली मार्केट से सराफा के बीच का है।
जबलपुर : ईद जूलूस के दौरान पुलिस पर पथराव और पटाखे चले, जवाबी कार्रवाई में चले आंसू गैस के गोले#JabalpurNews #Eid #Riot pic.twitter.com/EEaNtUKrrn
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 19, 2021
एसपी ने कहा पुलिस बल पर पटाखे छोड़े
शाम को घटना की जानकारी देते हुए कलेक्टर जबलपुर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि मछली मार्केट एक संवेदनशील प्वाइंट है और इसे देखते हुए यहां पर बल तैनात किया गया था। लेकिन कुछ युवकों द्वारा जानबूझकर पुलिस बल पर पटाखे चलाए और पत्थरबाजी की। पुलिस ने अपना बचाव करते हुए उन चंद लोगों को खदेड़ा और अब स्थिति बिलकुल सामान्य है।
ये भी पढ़ें : धार में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस में बवाल
आसामजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसपी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है, उन लोगों को ढूंढ़कर उनपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया गया कि रद्दी चौकी में भी ऐसे ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी जिसे संभाल लिया गया।
धार में भी ऐसी ही घटना
मध्यप्रदेश के धार में भी ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के जुलूस में बवाल हो गया। लोगों ने प्रतिबंधित क्षेत्र से जुलूस निकालना चाहा, यहां पर पुलिस ने पहले ही बैरिकेड्स लगा रखे थे। इस पर कुछ लोगों ने इन बैरिकेड्स को गिरा दिया। पुलिस द्वारा जब इन लोगों को रोकने का प्रयास किया गया तो जुलूस में शामिल लोग हंगामा करने लगे। इसी बीच पुलिस और लोगों के बीच झड़प हो गई। भीड़ में शामिल लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात बढ़ती देख पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग किया। पुलिस ने लाठियों से लोगों को खदेड़ दिया।