इंदौरमध्य प्रदेश

सरकारी स्कूल में चाकूबाजी, 14 साल के लड़के का हाथ बुरी तरह कटा, बेंच पर बैठने को लेकर विवाद

शासकीय स्कूल में कक्षा 9वीं क्लास की घटना, डेढ़ साल बाद 15 दिन पहले ही स्कूल खुले हैं

उज्जैन। शहर के महाकाल थाना इलाके के एक सरकारी स्कूल में चाकूबाजी हो गई। दो छात्रों के बीच बेंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। एक लड़के ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। घटना में एक लड़के का हाथ बुरी तरह कट गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। कोरोनाकाल के बाद 1 सितंबर से स्कूल खोले गए हैं।

घटना शासकीय स्कूल महाराजवाडा क्रमांक 2 की है। पुलिस के मुताबिक, महाकाल मैदान में स्थित स्कूल में 9वीं कक्षा में दो छात्रों में बेंच पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक छात्र ने चाकू निकाला और कोटमोहल्ला निवासी फरहान खान (14 साल) के हाथ में मार दिए। इससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

मां ने बच्चे के गर्म चाकू से हाथ-पैर दागे, बोली- मैं अपने बच्चे को जलाऊं या मारूं

परिजन बोले- स्कूल के अंदर चाकू कहां से आ गया?

घायल छात्र के परिजन ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना था कि बच्चे को सबके सामने चाकू मारे गए। इसके बाद पेरेंट्स को बुलाकर बातों में उलझाए रखा और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की गई। उन्होंने सवाल किया कि एक लड़का स्कूल के अंदर कैसे चाकू लेकर आ गया, इसकी जांच होनी चाहिए।

पति ने चाकू से पत्नी की नाक काटी, एक हिस्सा कटकर अलग हुआ, काम पर नहीं जाने को लेकर विवाद

संबंधित खबरें...

Back to top button