
भोपाल। क्षत्रिय राजपूत समाज और सभी क्षत्रिय संगठनों के लिए 5 जनवरी को सीएम हाउस में समागम का आयोजन किया गया है। यहां सीएम समाज के लोगों का स्वागत करेंगे। यह जानकारी राजपूत महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह तोमर ने एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि सभी क्षत्रिय संगठनों ने मिलकर 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री को एक 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन मांगों को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
5 जनवरी को #सीएम_हाउस में #क्षत्रिय_समागम का आयोजन होगा। इसमें #प्रदेशभर के राजपूत हर क्षेत्र से पहुंचेंगे। राजपूत महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष #राघवेंद्र_सिंह_तोमर ने बताया कि #सीएम ने हमारी 21 सूत्रीय मांगों को लगभग स्वीकार कर लिया है।@CMMadhyaPradesh #Peoplesupdate pic.twitter.com/2zcDO3SRx6
— Peoples Samachar (@psamachar1) January 3, 2023
इन मांगों पर मिली सैद्धांतिक सहमति
तोमर ने बताया कि इन मांगों में प्रमुख रूप से महाराणा प्रताप की जन्मतिथि पर शासकीय अवकाश घोषित करना, एट्रोसिटी एक्ट में बिना जांच गिरफ्तारी न करना और आर्थिक रूप से छात्रों और किसानों को मजबूती देने जैसी समाज हितेषी योजनाएं हैं। राघवेंद्र तोमर के मुताबिक 5 जनवरी 2023 को होने वाले इस समागम में 7 से 8 हजार लोगों की मौजूदगी होगी। इस समागम में पूरे प्रदेश से सभी क्षत्रिय संगठन के लोगों को आमंत्रित किया गया है। पत्रकार वार्ता में राजपाल सिंह सिसोदिया, शिवप्रताप सिंह चौहान, बंटी राजपूत, पवन भदौरिया, सतीश सिंह राजपूत, बीएलसिंह, अभय सिंह परमार, वीरेन्द्र सिंह परमार, पीएन सिंह राजपूत, डॉ. नटवर सिंह परमार, योगेन्द्र सिंह राजपूत, हर्षवर्धन सिंह, विजयपाल सिंह, मानूप्रताप सिंह और अजय सिंह राठौर उपस्थित थे।