भोपालमध्य प्रदेश

उज्जैन लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, जावद जनपद पंचायत के अध्यक्ष 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सोमवार को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उज्जैन से नीमच पहुंची लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की है। जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष ने ई कक्ष भवन निर्माण की राशि को स्वीकृति करने के लिए 10% कमीशन मांगा था।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण ने बलराम जाट पिता रामनारायण जाट निवासी ग्राम पंचायत खोर से रिश्वत मांगी थी। खोर पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ा राठौर में सामुदायिक भवन सह ई-कक्ष का निर्माण 5 लाख रुपए की राशि से होना था। 10 पर्सेंट के हिसाब से अध्यक्ष ने 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन, सरपंच बलराम जाट ने मामले की शिकायत लोकायुक्त में कर दी। शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत का सत्यापन कराया और शिकायत सही पाए जाने पर प्लानिंग के तहत लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज जावद जनपद कार्यालय में दबिश देकर रिश्वत लेते रंगे हाथों जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपी जनपद अध्यक्ष के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

21 मार्च को लोकायुक्त एसपी से की थी शिकायत

इस मामले को लेकर उज्जैन लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि आवेदक बलराम जाट ने 21 मार्च 2023 को लोकायुक्त एसपी के सामने उपस्थित होकर शिकायत की थी। जिसके आधार पर एक ट्रेप प्लान किया गया। जिसके आधार पर जावद जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण ने आवेदक बलराम पिता रामनारायण जाट को रिश्वत की राशि लेकर जनपद कार्यालय बुलाया। इस तरह 50 रुपए की रिश्वत लेते जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण को रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button