इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

उज्जैन जेल घोटाला : प्रसाद की तरह पैसा बांटता था रिपुदमन,  बिना ब्याज के दे रखे थे 84 लाख रुपए

पुलिस ने रुपए लेने वालों को थाने बुलाकर की पूछताछ, दो दिन में रुपए वापस लौटाने का अल्टीमेटम

उज्जैन। उज्जैन के भैरवगढ़ जेल पीएफ घोटाले के मुख्य आरोपी जेल प्रहरी रिपुदमन ने जेल कर्मचारियों और बाहरी लोगों को लाखों रुपए प्रसाद की तरह बाट रखे थे। सोमवार को इन सभी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। इनमें से अधिकांश लोगों ने रिपुदमन से पैसे लेने की बात स्वीकार की।

पूर्व अधीक्षक समेत 3 से चल रही पूछताछ

बता दें कि सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में हुए करोड़ों रुपए के पीएफ गबन मामले में गिरफ्तार जेल की पूर्व अधीक्षक उषा को गिरफ्तार किया गया है। उसके अलावा वेतन शाखा का बाबू प्रहरी रिपुदमन और कथित पत्रकार जगदीश परमार भी पुलिस रिमांड पर है। तीनों को पुलिस कई बार आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर चुकी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में रोज नए-नए और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। अब तक 67 खातों की पहचान हुई है, जिनमें से 13.54 लाख रुपए का निकाले गए हैं।

20 लोगों को बांटे हैं पैसे

पूछताछ के दौरान पुलिस को पता लगा कि रिपुदमन ने 20 से अधिक जेल कर्मचारियों और बाहरी लोगों को लाखों रुपए बिना ब्याज के बांट रखे थे। यह राशि करीब 84 लाख रुपए बताई जा रही है। भैरवगढ़ पुलिस ने सोमवार को इन सभी लोगों को नोटिस देकर थाने बुलवाया। थाने में इन सभी के बयान दर्ज किए गए। सूत्रों के मुताबिक अधिकांश जेल कर्मचारियों ने रिपुदमन से रुपए लेने की बात स्वीकारते हुए लिए गए जल्द ही इन्हें वापस लौटाने की बात कही है। पुलिस ने इन लोगों को पैसे वापस करने के लिए 2 दिन की मोहलत दी है।

जगदीश परमार की रिमांड दो दिन बढ़ी

इधर, सोमवार को पुलिस ने जगदीश परमार और देवास के सटोरिए राम जाने को रिमांड अवधि खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया। वहां से कोर्ट ने दोनों को जेल गबन कांड में जेल भेज दिया। हालांकि, वसूली के एक मामले में जगदीश परमार को 2 दिन की रिमांड पर फिर भैरवगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया।

परमार पर एक और केस दर्ज

पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज के राजदार जगदीश परमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं।उसके खिलाफ पुलिस ने जेल में रह रहे कैदियों से वसूली के 2 प्रकरण दर्ज कर लिए हैं। ऐसे प्रकरणों की संख्या और भी बढ़ सकती है, क्योंकि जगदीश से पीड़ित लोग धीरे-धीरे शिकायतें लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं।

(इनपुट : संदीप पांडला)

संबंधित खबर उज्जैन जेल घोटाला : पत्रकार जगदीश परमार के खातों में मिला ट्रांजेक्शन, कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

संबंधित खबरें...

Back to top button