ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

उज्जैन जेल घोटाला : एडीजी जेल ने किया भैरवगढ़ जेल का निरीक्षण; बोले- जिनके साथ धोखाधड़ी हुई उनकी भरपाई शासन करेगा

भोपाल। मध्य प्रदेश के एडीजी जेल जी अखेतो सेमा गुरुवार को उज्जैन पहुंचे और उन्होंने भैरवगढ़ जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि जिन लोगों के साथ फ्रॉड हुआ है उनकी भरपाई शासन द्वारा की जाएगी। ऐसा निर्णय उच्च स्तर पर लिया जा चुका है।

सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में हुए 15 करोड़ के गबन का मामला उजागर होने के बाद से ही हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इस कांड की जेल विभाग द्वारा टीम बनाकर अपने स्तर पर जांच करवाई जा रही है। इसके अलावा पुलिस द्वारा भी इस मामले में जांच के लिए एक अलग से एसआईटी टीम गठित की गई है। जो इस मामले में रोज नए खुलासे कर रही है।

जेल अधिकारियों से ली जानकारी

इधर गुरुवार को जेल विभाग के एडीजी जेल जी अखेतो सेमा उज्जैन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सेंट्रल जेल भैरवगढ़ का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और गबन कांड के मामले में जेल अधिकारियों से जानकारी ली। निरीक्षण के बाद एडीजी जेल ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि जिन जेल कर्मचारियों और अधिकारियों के साथ धोखाधड़ी हुई है, उनकी राशि की भरपाई शासन द्वारा की जाएगी। ऐसा निर्णय उच्च स्तर पर लिया जा चुका है।

एसआईटी टीम कर रही जांच

उन्होंने बताया कि पुलिस की एसआईटी टीम इस मामले की जांच कर रही है। इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा कि सिर्फ डीपीएफ खाते ही नहीं और अन्य मदों में भी इस प्रकार की धोखाधड़ी हुई है, जिसकी जांच की जा रही है।

(इनपुट संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन पीएफ घोटाला : मां के बाद बेटी भी पहुंची जेल, लाखों रुपए के जेवरात व नकदी जब्त

ये भी पढ़ें: उज्जैन पीएफ घोटाला : पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज की बेटी गिरफ्तार, पुलिस ने कोर्ट से मांगी रिमांड

ये भी पढ़ें: उज्जैन जेल घोटाला : उषा राज सहित 4 आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेजा, पूर्व जेल अधीक्षक ने जेल बदलने की लगाई गुहार

संबंधित खबरें...

Back to top button