राष्ट्रीय

Udaipur Murder Case Update: पांचवें दिन कर्फ्यू में चार घंटे की ढील, हत्या के विरोध में आज राजस्थान के ये शहर रहेंगे बंद

उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद से इंटरनेट पांचवे दिन यानी शनिवार को भी बंद है। हालांकि, प्रशासन ने कर्फ्यू में चार घंटे की ढील देने का फैसला किया है। जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा के आदेश के मुताबिक शहरवासियों के लिए यह छूट दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक छूट रहेगी। हालांकि इंटरनेट रविवार तक बंद रहेगा।

ये जिले रहेंगे बंद

  • उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर शनिवार को कई शहरों में बाजार बंद रहेंगे।
  • कोटा में हिंदू संगठनों की ओर से बंद बुलाया गया है। इसको स्थानीय व्यापारियों ने समर्थन दिया है।
  • अलवर में व्यापार संघ ने बंद बुलाया है।
  • भरतपुर में सर्व समाज और हिंदू संगठनों ने बंद बुलाया है। करौली शहर भी आज बंद रहेगा। बंद का आह्वान व्यापारिक और हिंदू संगठनों ने किया था।
  • श्रीगंगानगर में शनिवार को आधे दिन सुबह 9 से 1 बजे तक मार्केट बंद रहेगा।
  • जिन शहरों में बंद का ऐलान किया गया है, वहां आवश्यक सेवाएं बहाल रहेंगी।

NIA अब दिल्ली से करेगा जांच

माना जा रहा है कि इस मामले में NIA अपनी जांच सीमित कर सकती है। दरअसल, इस मामले में NIA की टीम ने शहर में स्थानीय स्तर पर काफी जांच कर ली है। साथ ही इंटरनेशनल एंगल और कट्टरपंथियों से जुड़े अपराधियों के कनेक्शन को लेकर अब NIA अपनी जांच दिल्ली या अन्य जगहों से कर सकती है। वहीं, राजस्थान पुलिस की ATS और SIT एजेंसियां अपनी जांच जारी रखेंगी।

ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case Update : गहलोत सरकार का एक्शन… IG-SP को हटाया, कर्फ्यू के बीच निकलेगी रथ यात्रा

ये भी पढ़ें- Udaipur Murder Case Update : कन्हैयालाल के परिजनों से CM गहलोत ने की मुलाकात, 51 लाख का चेक सौंपा

28 जून को हुई थी हत्या

उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में मंगलवार दोपहर दो युवकों ने टेलर कन्हैयालाल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी। आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान पर आए थे। इसके बाद दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर कर कहा कि उन्होंने इस्लाम के अपमान का बदला लेने के लिए कन्हैयालाल की हत्या की है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button