ताजा खबरराष्ट्रीय

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर पिकअप से टकराई DCM, बुआ-भतीजे की मौत; ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

कन्नौज। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां दिल्ली से बिहार जाते समय पिकअप आगे चल रही डीसीएम में पीछे से टकरा गई। हादसे में पिकअप सवार बुआ-भतीजे की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इनमें से चार की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें कानपुर एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार सुबह करीब साढ़े चार बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ। लखनऊ से आगरा की ओर आ रही डीसीएम अचानक से बेलगाम हो गई और डिवाइडर कूद कर दूसरी ओर आ गई। तभी आगरा से लखनऊ की ओर जा रही बोलेरो पिकअप से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों ही वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

बताया जा रहा है कि, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सौरिख थाना के 149 किलोमीटर प्वाइंट पर पहुंचते ही मुन्नू को पिकअप चलाते समय नींद आ गई। इससे पिकअप आगे चल रही डीसीएम में पीछे से टकरा गई। पिकअप में सवार मुन्नू व इनकी बुआ कौशल्या देवी की मौत हो गई, जबकि अन्य आठ लोग घायल हो गए।

आठ दिन पहले हुई थी पिता की मौत

पुलिस के मुताबिक, पिकअप के ड्राइवर की पहचान राजा पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम बिशनपुर जिला सिवान बिहार के रूप में हुई है। उनके पिता की मौत हो जाने की वजह से वे पिकअप से गांव के लिए निकले थे। उनके साथ गाड़ी में परिवार के ही दीपक पुत्र राजन, रामकांती पत्नी मुकेश, सुशीला पत्नी दीनानाथ, मुन्नू पुत्र धर्मेंद्र, रंजो देवी पत्नी राजन, यश पुत्र मुकेश, दीपू पुत्र राजन, मुकेश पुत्र दीनानाथ और अंश पुत्र मुकेश भी थे। बिहार में राजन के पिता की मौत आठ दिन पहले हो गई थी। इससे वहां पर तहरवीं संस्कार करना था। हादसे में 25 वर्षीय मुन्नू व 60 वर्षीय महिला सुशीला देवी की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें- गुजरात के आणंद में भीषण सड़क हादसा : ट्रक और बस की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 8 घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button