
गुना जिले के कैंट क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना हुई। पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई। दर्जी मोहल्ले में रहने वाले 47 वर्षीय गोविंद नामदेव, जो पानी पुरी बेचते थे, रोज़ की तरह रात को अपने घर लौटे और बाहर कुर्सी पर बैठे थे।
इसी दौरान उनके भांजे वहां आए और एक खाली प्लॉट में गाड़ी खड़ी करने को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बात बढ़ गई और झगड़ा मारपीट में बदल गया। आरोप है कि भांजे ने पत्थरों से गोविंद पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
भाग गए हमलावर
लोगों के इकट्ठा होने तक हमलावर भाग गए। परिजनों ने गोविंद को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से भोपाल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
हत्या का केस दर्ज
गुरुवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के बेटे ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
पहले भी कई बार हुआ झगड़ा
पड़ोसियों का कहना है कि इस प्लॉट को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका था। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।