ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

दर्दनाक हादसा…मां करती रही खेत में काम, तालाब में डूब गईं सगी बहनें, गांव में पसरा मातम

भोपाल। रातीबड़ के आमला गांव में शुक्रवार को खेत पर बने एक तालाब में डूबने से सगी बहनों की मौत हो गई। घटना के समय दोनों बहनें तालाब में लगे पानी के पाईप को पकड़ कर खेल रही थीं, तभी पैर फिसलने से गहराई में चली गईं। घटना के समय बच्चियों की मां भी खेत पर गेहूं साफ कर रही थी। करीब डेढ़ घंटे बाद उनकी नजर पड़ी, तो बच्चियां तालाब में मृत हालत में दिखी। इस दुखद हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

मां के साथ ही गई थीं खेत पर

रातीबड़ थाने के प्रभारी मनोज पटवा के मुताबिक राजाराम वर्मा ग्राम बड़झिरी में रहते हैं। खेती किसानी के साथ ही वह घर के पास ही हार्डवेयर और अन्य सामान की दुकान चलाते हैं। परिवार में पत्नी चिंताबाई के अलावा पांच बच्चे हैं। घर से करीब दो किलोमीटर दूर ग्राम आमला में राजाराम का खेत है, जहां उन्होंने कुछ समय पहले ही एक तालाब बनवाया है। इस तालाब में कई फीट तक पानी भरा हुआ है। शुक्रवार सुबह राजाराम दुकान पर चले गए थे और सबसे बड़ी बेटी पायल, दूसरे नंबर की बेटी रिदिमा और सबसे छोटा बेटा मधुसूदन घर पर था। दोपहर में उनकी पत्नी चिंताबाई तीसरे नंबर की बेटी 13 साल की दीप्ति और चौथे नंबर की बेटी 10 साल की तनुश्री को अपने साथ लेकर खेत चली गई। यहां चिंताबाई गेहूं साफ करने के काम में लगी गई, जबकि दोनों बेटियां खेत पर बने तालाब के पास खेलने लगी।

डेढ़ घंटे बाद तालाब से मिले शव

काम से फ्री होने के बाद जब चिंताबाई का ध्यान गया, तो बच्चियां दिखाई नहीं दी। उन्होंने आवाज लगाई तो भी कोई जवाब नहीं मिला। इधर-उधर देखने के बाद चिंताबाई तालाब के पास पहुंची तो एक बच्चे के कपड़े दिखाई दिये। उन्होंने शोर मचाकर गांव वालों को बुलाया, जिन्होंने तालाब में उतरकर दोनों बच्चियों के शव बाहर निकाले। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों का पोस्टमार्टम कराया और लाश परिजनों को सौंप दी।

पानी का पाइप पकड़कर खेलते समय हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक तालाब के पानी को सुरक्षित रखने के लिए इसके नीचे तिरपाल बिछाया गया है, ताकि पानी जमीन के भीतर नहीं चला जाए। इसी तालाब में एक किनारे पानी का पाइप लगा हुआ है। दोनों बच्चियां इसी के पास खेल रही थी। अनुमान है कि पाइप पकड़कर तालाब में उतरते और बाहर निकलते समय किसी बच्ची का पैर फिसल गया होगा और तालाब में गिरी होगी। उसको बचाने के चक्कर में दूसरी बच्ची भी पानी में जा गिरी और डूबने से दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- VIDEO : रिहायशी इलाके में पहुंचा बाघ, बैल का किया शिकार, पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने हाथियों की मदद से वापस जंगल में खदेड़ा

संबंधित खबरें...

Back to top button