ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : रिहायशी इलाके में पहुंचा बाघ, बैल का किया शिकार, पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम ने हाथियों की मदद से वापस जंगल में खदेड़ा

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले की इटवांकला ग्राम पंचायत में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पन्ना टाइगर रिजर्व से एक बाघ निकलकर गांव के समीप खेत में पहुंच गया। बाघ ने खेत ने एक बैल का शिकार किया और नाले की झाड़ियों में छुपकर बैठ गया। जिसकी जानकारी गांव वालों ने पन्ना टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई। बाघ के गांव में देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा।

जानकारी मिलते ही मौके पर पन्ना टाइगर रिजर्व की रेस्क्यू टीम पहुंची और बाघ को पकड़ने का प्रयास किया। इसके बाद हाथियों के सहारे रेस्क्यू टीम ने घंटों की मशक्कत करने के बाद आखिरकार बाघ को नाला से जंगल की ओर सुरक्षित खदेड़ दिया गया।

खेत में किया बैल का शिकार

पन्ना टाइगर रिजर्व की फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि इटवांकला ग्राम पंचायत के डोभा गांव में एक बाघ पहुंच गया था, जहां उसने खेत में एक बैल का शिकार किया। इसी दौरान किसान खेतों में कटी रखी गेहूं की फसल समेटकर खलिहान में रख रहे थे। तभी अचानक बाघ की दहाड़ और बैल की आवाज सुनाई दी। लोगों ने देखा कि बाघ ने बैल का शिकार किया है। लोग डर के मारे यहां वहां भागने लगे। तब तक बैल का शिकार कर बाघ पास के नाला किनारे झाड़ियों में जाकर नाला में छिपकर बैठ गया है। जिससे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया था।

ड्रोन से सर्च किया और हाथियों से खदेड़ा

गांव वालों ने पन्ना टाइगर रिजर्व को सूचना दी। सूचना मिलते ही पीटीआर के उपसंचालक रेंजर सहित भारी संख्या में पन्ना टाइगर रिजर्व का अमला पहुंच गया। ड्रोन से सर्च किया गया। इसके बाद हाथियों को बुलवाया गया। तीन हाथियों के दल ने मौके पर पहुंचकर बाघ को गांव के पास से जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया। कड़ी मशक्कत के बाद बाघ को जंगल की तरफ भगाने में पीटीआर की टीम को सफलता मिली और गांव वालों ने राहत की सांस ली।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button