क्रिकेटखेलताजा खबर

एक साल में दो IPL की योजना बना रहा BCCI, T20 की जगह T10 हो सकता है फॉर्मेंट, चैयरमैन अरुण धूमल ने कहा- विंडो तलाश रहे

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक कैलेंडर ईयर में दो बार आईपीएल कराने की योजना बना रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी एक साल में दो आईपीएल की बात कह चुके हैं। उन्होंने कहा था कि इस लीग की लोकप्रियता को देखते हुए जल्द ही एक साल में दो लीग कराए जा सकते हैं। यदि द्विपक्षीय क्रिकेट कम हो जाता है, तो आपके पास साल के आखिरी में आईपीएल का एक छोटा प्रारूप हो सकता है। फिलहाल, बोर्ड ने अपने विकल्प खुले रखे हुए हैं।

साल में दो IPL सीजन के लिए विंडो तलाश रही BCCI ?

IPL चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा- साल के आखिरी में आईपीएल के लिए जरूरी है कि बोर्ड को उपयुक्त विंडो मिले। फिलहाल, आने वाले 4 सालों के लिए हमारे पास जिस तरह की द्विपक्षीय सीरीज है, हमें 84 मैचों के लिए और उसके बाद 94 के लिए एक विंडो खोजने की जरूरत है।

फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे : अरुण

अरुण धूमल ने आगे कहा- सीजन द्विपक्षीय क्रिकेट और हर साल होने वाले आईसीसी मैचों से इतना भरा हुआ है कि समय निकालना मुश्किल है। लेकिन, अगर कोई विंडो उपलब्ध है और अगर हम कुछ अलग कर सकते हैं तो निश्चित रूप से हम उस पर गौर करेंगे। अरुण धूमल ने आगे कहा, फिलहाल मैं कोई आश्वासन नहीं दे सकता। लेकिन आगे चलकर, अगर कोई विंडो उपलब्ध होती है और बीसीसीआई और हमारे खिलाड़ियों के लिए अच्छा अवसर होता है, तो हम कोई भी फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे।

T20 की जगह T10 हो सकता है फॉर्मेट

BCCI के लिए एक साल में दो आईपीएल के लिए विंडो तलाशना आसान नहीं होने वाला है। हां, ऐसा हो सकता है कि बीसीसीआई दूसरे आईपीएल को टी20 की जगह टी10 फॉर्मेट में आयोजित करा सकती है। ऐसे में कम विंडो में मैच कराए जा सकेंगे। हालांकि, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पुष्टि की है कि टी10 फॉर्मेट के संबंध में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें-ICC TEAM RANKING : वेल डन टीम इंडिया, टी20, वनडे और टेस्ट तीनों फॉर्मेट में हुई NO.1

संबंधित खबरें...

Back to top button