ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ट्रेनिंग के दौरान फिल्मी गानों पर नाचकर ‘दिल बहलाने’ वाले दो प्राचार्यों पर गिरी गाज, वायरल वीडियो मामले में की बड़ी कार्रवाई

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सिंह ने शिवपुरी जिले के दो प्रभारी प्राचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इन पर आरोप है कि शिवपुरी जिले के करैरा में एक प्रशिक्षक कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में इनके द्वारा अभद्र डांस किया गया था। स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका के डांस का वीडियो वारयल होने के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है।

दोनों प्राचार्य को किया सस्पेंड

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रभारी प्राचार्य संगीता मांझी एवं प्रभारी प्राचार्य संजीव अग्रवाल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करेरा में सीसीएल ई प्रशिक्षण के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस किया गया, जो अभद्र डांस की श्रेणी में लगता है। इससे शिक्षा विभाग की छवि को नुकसान पहुंचा है एवं यह शासकीय सेवा के नियमों का उल्लंघन की श्रेणी में आता है। इसका प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई के लिए शिक्षा विभाग शिवपुरी के द्वारा संभाग आयुक्त सिंह को भेजा गया था, जिसके बाद उन्होंने तत्काल दोनों प्रभारी प्राचार्य को निलंबित किया है।

पीपुल्स अपडेट ने प्रमुखता से किया था प्रकाशित

बता दें कि उक्त वीडियो को पीपुल्स अपडेट ने प्रमुखता के साथ प्रकाशन किया गया। पीपुल्स ने शीर्षक ”शिवपुरी जिले के करैरा में सीसीएल ट्रेनिंग के दौरान एक महिला टीचर ने ‘…दिल बहलता है मेरा आप के आ जाने से’ गाने पर ठुमके लगाए। डांस के दौरान प्राचार्य ने शिक्षिका को फ्लाइंग किस भी दिया के साथ प्रकाशन किया था।

क्या था मामला ?

बता दें कि शिवपुरी जिले के करैरा ब्लॉक से शिक्षकों की सीसीएलई ट्रेनिंग के दौरान एक शासकीय शिक्षक-शिक्षिका का डांस का एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल इस वीडियो में डांस के दौरान शिक्षक द्वारा एक शिक्षिका पर फ्लाइंग किस फेंकते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 16 मई का बताया गया था।

ये भी पढ़ें: कटनी में बरही कॉलेज के प्राचार्य निलंबित, CM के निर्देश पर हुई कार्रवाई, जानें पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button