भोपालमध्य प्रदेश

पचमढ़ी में दो दिवसीय शिवराज मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक, 25 मार्च को CM शिवराज बस से होंगे रवाना

मध्यप्रदेश के हिल स्टेशन पचमढ़ी में शिवराज मंत्रिमंडल की चिंतन बैठक होने वाली है। 26 और 27 मार्च को बैठक आयोजित की गई है। बैठक की तैयारियों को लेकर नगरीय विकास एवं अवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के साथ अधिकारी मौजूद थे।

भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अधिकारियों को मंत्रि परिषद की चिंतन बैठक की तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। भूपेंद्र सिंह ने बताया कि चिंतन बैठक में शामिल होने के लिए 25 मार्च की शाम को सभी मंत्री बस से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे।

ये भी पढ़ें – कमलनाथ-दिग्विजय सिंह को ‘The Kashmir Files’ देखने की सलाह, मंत्री बोले- सच्चाई स्वीकार करें

कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर सत्र होंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन के साथ चिंतन बैठक 26 मार्च को सुबह 10 बजे शुरू होगी। बता दें कि चिंतन बैठक में दोनों दिन कई महत्वपूर्ण योजनाओं एवं विषयों पर सत्र होंगे। सत्र-समापन के बाद मंत्रीगण बस से ही भोपाल वापस आएंगे।

बैठक की तैयारियों के लिए उप समिति गठित

जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज ने बैठक की तैयारियों के लिए उप समिति गठित की है। इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह डा. राजेश राजौरा, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति शिवशेखर शुक्ला और प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मण्डलोई मौजूद थे।

ये भी पढ़ें – हितानंद शर्मा बने BJP के नए प्रदेश संगठन महामंत्री, जेपी नड्डा ने नियुक्ति पत्र किया जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button