भोपालमध्य प्रदेश

कमलनाथ-दिग्विजय सिंह को ‘The Kashmir Files’ देखने की सलाह, मंत्री बोले- सच्चाई स्वीकार करें

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों संग हुई उस घटना को बयां करती है, जिसमें उन्हें आतंकियों ने अपने ही घर से भागने पर मजबूर कर दिया था। इस समय यह फिल्म हर जगह चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और कृषि मंत्री कमल पटेल का बयान सामने आया है।

कमलनाथ जी फिल्म जरूर देखें : नरोत्तम

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने जाएगा। मेरी कमलनाथ जी से प्रार्थना है कि वे भी अपने साथी विधायकगणों के साथ यह फिल्म जरूर देखें और सच से साक्षात्कार करें।

कश्मीरियों के साथ फिल्म देखेंगे गृह मंत्री

गृह मंत्री ने कहा कि वे ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म देखने जम्मू जाएंगे। वहां कश्मीरियों के साथ फिल्म देखूंगा।

कमलनाथ-दिग्विजय को दी सलाह

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री कमल पटेल ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के राज में कश्मीर में पाकिस्तानी झंडा फहराता था। अब कश्मीर में भारतीय तिरंगा लहराता है। उन्होंने यह भी कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखनी चाहिए और सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए।

MP में ‘द कश्मीर फाइल्स’ टैक्स फ्री

सरकार ने मध्यप्रदेश में ‘द कश्मीर फाइल्स’फिल्म टैक्स फ्री कर दी है। वहीं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म देखने के लिए राज्य के सभी पुलिसकर्मियों का अवकाश दिया जाएगा। उन्होंने अवकाश देने के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें – ‘The Kashmir Files’ देखेंगे दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह; बोले- मेरी पत्नी भी कश्मीरी पंडित है, उसके परिवार के साथ भी हुआ था जुल्म

संबंधित खबरें...

Back to top button