
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में शुक्रवार को बस में आग लगने की घटना सामने आई है। अर्जुन बड़ौद गांव के पास एक बस में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोगों द्वारा तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि, हादसे में किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। दमकल दस्ता द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है।
कैसे लगी आग ?
मामला क्षिप्रा थाना क्षेत्र के अर्जुन बड़ौद गांव के पास का है। यहां आज दोपहर चलती बस में अचानक आग लग गई। आग का धुंआ देख बस में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित नीचे उतर गए। बता दें कि बस में कुल 6 यात्री सवार थे। अभी तक आग लगने का कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।
#इंदौर : चलती #बस में लगी भीषण #आग, कोई जनहानि नहीं। आग लगने के कारण अज्ञात, क्षिप्रा थाना के अर्जुन बड़ौद गांव की घटना। देखें #Video #Bus #Fire @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/l5AOORrEVs
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 9, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर में भाजपा नेत्री पर हमला : बदमाश ने बुआ कहकर बुलाया और गाल पर मार दी ब्लेड, जानें पूरा मामला