
ग्वालियर। झांसी रोड थाना क्षेत्र के पारदी मोहल्ला गली नंबर पांच निवासी एक युवक की मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजनों ने उसकी हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे और ना ही ऐसा कोई साक्ष्य मिला जिससे हत्या की पुष्टि हो। पुलिस ने संदेह के चलते मृतक का शव पीएम हाउस भेजकर पीएम करवाया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने झांसी रोड थाने के सामने शव को रखकर चक्काजाम किया। चक्काजाम की खबर मिलते ही सीएसपी रत्नेश तोमर मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने चक्काजाम कर रहे मृतक के परिजनों से बातचीत की, लेकिन वे संजू पाल व डैक पर एफआईआर दर्ज कराने पर अड़े रहे, जब पुलिस ने संजू व उसके एक साथी पर एफआईआर दर्ज कर ली जब कहीं जाकर मृतक के परिजन माने और जाम खुला।
झांसी रोड थाना क्षेत्र के पारदी मोहल्ला गली नंबर पांच निवासी 32 वर्षीय रघुवीर पारदी पुत्र करण सिंह पारदी की आज तड़के मौत हो गई। रघुवीर की मौत के बाद परिजनों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला, जिससे पता चल सके कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस को पता चला है कि युवक काफी समय से बीमार था। रघुवीर पारदी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने झांसी रोड थाने के सामने चक्काजाम का हत्या का प्रकरण दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने संजू व उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली जब कहीं जाकर मृतक के परिजन माने और जाम खोला। वहीं मामला दर्ज होते ही संजू व उसके साथी के परिजन एसपी से अपने निर्दोष होने की गुहार लगाने पहुंचे।
संजू पाल व उसके साथियों पर मारपीट का आरोप
मृतक रघुवीर पारदी के भाई दीपू पारदी ने बताया कि बीती रात 2 से 3 बजे के बीच में संजू पाल अपने साथियों के साथ घर में घुस आया और मेरे भाई रघुवीर के मुंह में कपड़ा ठूंस कर जमकर मारपीट कर दी जिससे उसको अंदरूनी चोटें आई , उसके बाद हमने उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
मृतक के भाई ने संजू पर चलाई थी गोली
अभी हाल ही में कुछ दिन पहले मृतक के भाई ने अपने साथियों के साथ एक निजी होटल में प्लॉट के विवाद में संजू पाल पर गोली से हमला कर दिया था जिसमें वह बाल-बाल बच गया था। गोली चलाने वाले सभी आरोपी अभी जेल में बंद है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसी दुश्मनी का बदला लेने संजू पाल ने आरोपी के भाई की मारपीट की है।
हमने चक्काजाम करने वालों की शिकायत दर्ज कर ली है। आगे जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। -शैलेन्द्र भार्गव, टीआई झांसी रोड