भोपालमध्य प्रदेश

कबाड़खाने की बर्तन दुकान में लगी आग, 2 घंटे से भी ज्यादा वक्त में नहीं हो पाई काबू

भोपाल. शहर के कबाड़खाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बर्तन दुकान में आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही कई दमकल वाहन मौके पर पहुंचे पर करीब 2 घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। घटनास्थल से उठता धुंआ काफी दूर से दिखाई दे रहा था। पुलिस के मुताबिक आग कैसे लगी और इससे कितना नुकसान हुआ यह आग बुझने के बाद ही पता चल पाएगा। देखें वीडियो…

मौके पर मौजूद दमकल वाहन।

क्रॉकरी गोदाम में लगी थी आग

हनुमानगंज थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि कबाड़खाना इलाके में दीपक तोलानी की क्रॉकरी का गोदाम है। यहां भारी मात्रा में क्रॉकरी का सामान रखा हुआ था। मंगलवार सुबह यहां से धुंआ उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button