ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

Anup Ghoshal Passes Away: ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ फेम बंगाली सिंगर अनूप घोषाल का हुआ निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अनूप घोषाल का निधन हो गया है। 77 साल की उम्र में अनूप ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जा रहा है सिंगर लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे, जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। लेकिन इलाज के दौरान सिंगर ने शुक्रवार की दोपहर को दुनिया को अलविदा कह दिया। तुझसे नाराज नहीं जिंदगी जैसे हिट गाने को अनूप ने ही अपनी आवाज दी थी। सिंगर के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है।

मौत की वजह मल्टीपल ऑर्गन फेलियर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अनूप घोषाल पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों के चलते साउथ कोलकाता के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट थे। जहां मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते सिंगर ने शुक्रवार की दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली। अनूप के निधन से उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

ममता बनर्जी ने जताया शोक

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिंगर अनूप घोषाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा- मैं बंगाली, हिंदी और अन्य भाषाओं में गाने वाले अनूप घोषाल के निधन पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त करती हूं।

मां से सीखा सिंगिंग का हुनर

अनूप का जन्म 1945 में कोलकाता के चंद्र घोषाल और लाबन्या घोषाल के घर हुआ था। उन्होंने सिंगिंग अपनी मां से सीखी थी। उनकी मां उन्हें 4 साल की उम्र से ही गाने के लिए प्रोत्साहित करती थीं। इसके बाद क्लासिकल म्यूजिक सीखने के लिए वो पंडित सुखेंदू गोस्वामी के पास आए थे। उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक में एमए किया और इसमें टॉप भी किया था। 19 साल की उम्र में अनूप ने पहली बार बतौर प्लेबैक सिंगर के रुप में गाना गाया था।

‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ सिंगर अनूप घोषाल

अनूप घोषाल, बॉलीवुड के जाने-माने गायक थे। अनूप घोषाल का हिंदी में सबसे पॉपुलर गाना ‘तुझसे नाराज नहीं जिंदगी’ रहा है। ये गाना बॉलीवुड के एवरग्रीन गानों में से एक है।

राजनीति में भी सक्रिय थे

के अलावा अनूप राजनीति में भी काफी एक्टिव रहे हैं। उन्होंने 2011 में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पश्चिम बंगाल की उत्तरपाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीते भी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने कभी भी इलेक्शन में हिस्सा नहीं लिया।

हिंदी, बंगाली समेत इन भाषाओं में भी गाए गाने

अनूप को तुझसे नाराज नहीं जिंदगी, हुस्न भी आप हैं, इश्क भी आप हैं और शीशे का घर से तुम साथ हो जिंदगी भर के लिए’ जैसे हिट गानों के लिए जाना जाता है। हिंदी, बंगाली के अलावा उन्होंने कई गाने भोजपुरी भाषा में भी गाए थे।

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 17: शॉकिंग एविक्शन! इस मजबूत कंटेस्टेंट का सफर हुआ खत्म, जाने क्यों बढ़ जाएंगी मुनव्वर की मुश्किलें जब घर में एंट्री लेंगी एक्स गर्लफ्रेंड… 

संबंधित खबरें...

Back to top button