
सीहोर के दोराहा थाना क्षेत्र में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। ये हादस श्यामपुर-भोपाल हाईवे पर बुधवार को हुआ। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: EOW की कार्रवाई: पंचायत सचिव के भिंड और ग्वालियर के घर पर छापा, नकदी समेत मिले जमीन के दस्तावेज
इमलिया बस स्टॉप के पास हुआ हादसा
दोराहा थाना पुलिस के मुताबिक, बाइक सवार सुनील चौहान और सचिन चौहान भोपाल से श्यामपुर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान श्यामपुर-भोपाल हाईवे पर स्थित इमलिया बस स्टॉप के पास अज्ञात ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक सवारों को टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला।
एक की मौके पर मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में बाइक सवार सुनील चौहान की मौके पर मौत हो गई, वहीं सचिन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए श्यामपुर अस्पताल ले जाया गया था, जहां सचिन ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है।