भोपालमध्य प्रदेश

स्कूल शिक्षा मंत्री का यू टर्न: बोले- मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला, प्रदेश के स्कूलों में नया यूनिफॉर्म कोड नहीं होगा लागू 

भोपाल। मप्र के स्कूल शिक्षा स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार अपने बयान से पलट गए। शिक्षा मंत्री ने स्कूल नया यूनिफॉर्म कोड वाले बयान पर 24 घंटे के भीतर ही यू टर्न ले लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी कही बात का कुछ लोगों ने गलत अर्थ निकाला है। प्रदेश के स्कूलों में नया ड्रेस कोड लागू नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: MP के स्कूलों में भी बैन होगा हिजाब! स्कूल शिक्षा मंत्री ने दिए संकेत, बोले- सभी विद्यार्थियों में रहे समानता का भाव

बयान का खंडन करता हूं: परमार

मप्र के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बुधवार को बयान देते हुए कहा कि मैंने मंगलवार को स्कूलों में यूनिफॉर्म को लेकर बयान जारी किया था। मेरा बयान स्कूलों में समानता, अनुशासन और स्कूल की पहचान के संदर्भ में था। मैंने यूनिफॉर्म कोड लागू करने के विषय में बोला था, लेकिन कुछ लोगों ने उसका गलत अर्थ निकाला है। मैं उसका खंडन करता हूं।

नया यूनिफॉर्म कोड नहीं होगा लागू

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि फिलहाल हम प्रदेश के स्कूलों में नया यूनिफॉर्म कोड लागू नहीं करेंगे, ना ही उस पर हमारा कोई काम हो रहा है। परंपरागत रूप से स्कूलों में जैसी व्यवस्था चल रही है, वैसी ही व्यवस्था स्कूलों में जारी रहेगी। बता दें मंगलवार को दिए गए स्कूल शिक्षा मंत्री के बयान को कांग्रेस ने अफसोसजनक बताया था और बयान का विरोध किया था।

ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान- MP में हिजाब को लेकर कोई विवाद नहीं

नरोत्तम मिश्रा ने भी स्पष्ट की स्थिति

हिजाब बैन के मामले पर बढ़ते विवाद को देखते हुए बुधवार को गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मप्र में हिजाब को लेकर कोई विवाद नहीं है। हिजाब को ‌लेकर कोई भी प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है, इसलिए कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहे। कर्नाटक में भी यह पूरा मामला हाईकोर्ट में लंबित है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button