जबलपुरमध्य प्रदेश

Dindori News : 9वीं का छात्र बना एक दिन का कलेक्टर, कुर्सी पर बिठाकर डिंडौरी कलेक्टर ने समझाई कार्यवाही

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले में 9वीं के छात्र को एक दिन के लिए कलेक्टर बनाया गया। सोमवार डिंडौरी जिले की कमान संभालने के लिए छात्र रुद्र प्रताप झारिया कलेक्ट्रेट पहुंचा और कलेक्टर की कुर्सी पर बैठा। कलेक्टर विकास मिश्रा ने छात्र को अपनी कुर्सी में बैठाते हुए कामकाज के बारे में बताया। छात्र को यह भी समझाया गया कि कलेक्टर को किस तरह प्रशासनिक कार्यवाही करना पड़ता है। इस दौरान छात्र के माता-पिता सहित अन्य परिजन भी मौजूद रहे।

छात्र को कामकाज से रूबरू कराया

कलेक्टर की कुर्सी में बैठने के साथ कार्यालय के भ्रमण के दौरान छात्र में विशेष उत्साह देखा गया। यही नहीं जब छात्र लौटने लगा तो कलेक्टर ने खुद कार का दरवाजा खोलकर गाड़ी में बिठाया। छात्र को कलेक्टर के वाहन में कलेक्टर की सीट में बैठाकर भ्रमण भी कराया गया। इस दौरान कलेक्टर विकास मिश्रा रुद्र प्रताप को पेसा एक्ट के बारे में जानकारी देते रहे, साथ ही उन्होंने लोगों को पेसा एक्ट के बारे प्रेरित करने का कहा है। इस दौरान कलेक्टर ने कार्यालय के बाहर खड़ी मां के पैर लगवाए।

जानें क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम धनवा सागर के शासकीय मॉडल स्कूल का शनिवार को कलेक्टर निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने 9वीं के छात्र रुद्रप्रताप झारिया से सवाल और जिज्ञासा पूछी। रूद्र प्रताप ने कहा था कि उसे कलेक्टर से मिलने का सपना था। उसके पिता अखिलेश झारिया और मां राजकुमारी झारिया का सपना भी है कि वह कलेक्टर बने।

इस दौरान कलेक्टर ने छात्र का सपना पूरा करने के लिए उसे एक दिन का कलेक्टर बनाने की बात कही थी। कलेक्टर ने रुद्रप्रताप को सोमवार को कलेक्ट्रेट आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा, मैं कलेक्टर की कुर्सी पर बैठाऊंगा और कलेक्ट्रेट के अन्य कार्यालयों को भी घुमाऊंगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button