
ढाका। बंगलादेश की राजधानी ढाका और देश के अन्य हिस्सों में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 09:05 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र ढाका से 86 किलोमीटर दूर कोमिला जिले के अगरगांव में रहा। पश्चिम बंगाल आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि फिलहाल राज्य में कहीं से किसी नुकसान की खबर नहीं है।
आज की अन्य खबरें भी पढ़ें…
दंतेवाड़ा में बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ के दो जवान घायल

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले दंतेवाड़ा में एक बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारसूर पल्ली मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। शनिवार सुबह सुरक्षाबल को क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली, जिसके बाद सीआरपीएफ की 195वीं बटालियन के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया।
जवान जब अभियान में थे तब उन्हें इंद्रावती नदी के पुल के करीब कुछ पैकेट में बम होने की सूचना मिली। जब बम निरोधक दस्ता बम को नष्ट करने की कोशिश कर रहा था तभी बम में विस्फोट हो गया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि, नक्सली शनिवार से क्षेत्र में ‘पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह’ मना रहे हैं और इस दौरान वह घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश करते हैं। इसलिए सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
लद्दाख में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.4 रही तीव्रता
लद्दाख में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 मैग्नीट्यूट मापी गई। भूकंप के झटके शनिवार (2 दिसंबर 2023) सुबह करीब 8:25 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 10 किमी गहराई में थे। हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।