ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जिस थाने में पदस्थ थे TI उसी में उनके खिलाफ FIR, तात्कालीन थाना प्रभारी समेत 4 पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, हवालात में बंद आरोपी ने की थी खुदकुशी

भोपाल । राजधानी के कटारा हिल्स थाने में पदस्थ रहे थाना प्रभारी केएल दांगीऔर तीन अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ इसी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामला हवालात में बंद एक कैदी की आत्महत्या का है। थाने में हुई इस घटना की जांच और जांच रिपोर्ट चार साल तक एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तक चक्कर काटती रही। नवागत पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच रिपोर्ट के आधार पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश अफशरों को दिए, जिसके बाद आखिरकार तात्कालीन टीआई समेत चारों पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया।

लॉकअप मे लगाई आग, पुलिस को भनक तक नहीं लगी

कटारा हिल्स थाने में दर्ज पॉक्सो एक्ट के एक मामले में 26 फरवरी 2019 को 25 वर्षीय आरोपी राजकुमार उर्फ आर के परमार को बागमुगलिया इलाके से गिरफ्तार किया गया था। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसे थाना कटारा हिल्स के लॉकअप में बंद कर दिया। हवालात में राजकुमार में कंबल में आग लगा ली, जिससे वह गंभीर रूप से जल गया। राजकुमार को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने 1 मार्च को दम तोड़ दिया। मामला हवालात में हुई मौत का था लिहाजा प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच की।

लापरवाही हुई उजागर

जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि मृतक की मौत पुलिस कस्टडी के दौरान हुई हैऔर इस दौरान तात्कालीन थाना प्रभारी केएल दांगी, प्रधान आरक्षक भानुप्रताप और सुभाष त्यागी एवं आरक्षक राघवेंद्र द्वारा कैदी सुरक्षा नियमों का गंभीर उल्लंघन किया गया। रिपोर्ट में साफ लिखा है कि इन पुलिस कर्मियों की लापरवाही के कारण ही राजकुमार की मृत्यु हुई। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कार्रवाई के लिए पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने अधीनस्थ अफसरों को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद चारों पुलिस कर्मियों के खिलाफ बुधवार देर रात धारा 304 ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया।

ये भी पढ़ें – आप भी जानिए, 3700 किलो खिचड़ी से कहां बनेगा नया विश्व रिकार्ड….? जिस हांडी में बनी खिचड़ी, वह भी अचरज का विषय

संबंधित खबरें...

Back to top button