बॉलीवुडमनोरंजन

‘शेर सिंह राणा’ : एक ऐसी कहानी… जिसने सालों पहले भारत में मचा दी थी हलचल, सम्राट पृथ्वीराज चौहान से है कहानी का कनेक्शन

बॉलीवुड एक्शन स्टार विद्युत जामवाल अपने करियर की पहली बायोपिक में ‘शेर सिंह राणा’ की भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। विनोद भानुशाली द्वारा निर्मित इस फिल्म को श्री नारायण सिंह डायरेक्ट करेंगे। शेर सिंह राणा एक धारदार थ्रिलर फिल्म होगी, जिसमें एक अनरियल व्यक्ति की वास्तविक कहानी को दिखाया जाएगा, जो एक कट्टर राजपूत थे।

कौन हैं शेर सिंह राणा?

शेर सिंह राणा को कथित तौर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के अवशेष अफगानिस्तान के कंधार से वापस लाने के लिए जाना जाता है। राणा को 2001 में फूलन देवी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 2004 में वो तिहाड़ जेल से फरार हो गये थे। राणा की फरारी ने पूरे देश में सनसनी मचा दी थी। दोबारा गिरफ्तार होने पर राणा ने दावा किया था कि इस दौरान वो पृथ्वीराज चौहान के अवशेष भारत लाने में कामयाब रहे।

फिल्म की कहानी शेर सिंह राणा की इसी यात्रा पर आधारित है। 2016 में राणा को दिल्ली हाई कोर्ट से जमानत मिल गयी और उन्हें रिहा कर दिया गया। बाद में राणा ने एक राजनीतिक दल का गठन भी किया।

फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं विद्युत

इस फिल्म का टाइटल ‘शेर सिंह राणा’ रखा गया है। बायोपिक का हिस्सा बनने पर विद्युत ने कहा, ” शेर सिंह राणा मेरी पहली बायोपिक है। मुझे लगता है कि नियति ने सारे पहलुओं को जोड़ा और निडर शेर सिंह राणा की भूमिका मुझ तक पहुंचाई है। मैं विनोद भानुशाली और श्री नारायण सिंह के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं।”

फिल्म को लेकर निर्देशक श्री नारायण ने क्या कहा?

फिल्म की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए श्री नारायण सिंह कहते हैं कि, “जब आप शेर सिंह राणा की कहानियां सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि उनका जीवन रोमांच और साहस से भरा हुआ था। विद्युत ने इस एक्शन स्पेस पर कब्जा कर लिया है। फिल्म में हम उन्हें एक ऐसे किरदार में देख पाएंगे, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं किया है। यह उसके बारे में है, जो अपने राष्ट्र के लिए कुछ करना चाहता था।”

ये भी पढ़ें- Oscar Awards 2022 : CODA ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड, ऑस्कर से चूकी भारत की ‘Writing With Fire’

नये अंदाज में दिखेंगे विद्युत

विद्युत जामवाल के साथ फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता विनोद भानुशाली ने कहा,”शेर सिंह राणा एक ऐसी कहानी पर प्रकाश डालेगी, जिसने सालों पहले भारत में हलचल मचा दी थी। इस फिल्म के जरिए दर्शक विद्युत को बिल्कुल नये अंदाज में देखेंगे।”

ये भी पढ़ें- मां बनने वाली हैं Sonam Kapoor, बेबी बंप के साथ फोटो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज

संबंधित खबरें...

Back to top button